DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

एमसीडी में एक मात्र किन्नर निगम पार्षद ने आम आदमी पार्टी छोड़ी,IVP में शामिल

AAP छोड़ बॉबी किन्नर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल हो गई।
दिल्ली के सुलतानपुरी वार्ड संख्या 43 से निगम पार्षद बॉबी किन्नर मंगलवार को आम आदमी पार्टी छोड़कर नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल हो गये।

पार्टी के नेता मुकेश गोयल, हेमचंद गोयल, संजय शर्मा, अनिल राणा सहित कई निगम पार्षदों की मौजूदगी में बॉबी ने अपना अनुरोध पत्र सोंपा। बॉबी किन्नर ने सिविक सेंटर स्थित पार्टी कार्यालय में कहा कि ‘बीते ढाई वर्ष से आप नेताओं ने उन्हें बंधुआ मजदूर समझ रखा था।’

बॉबी किन्नर ने अपने पत्र में कहा कि ‘2022 में वह आप के टिकट पर चुनी गई थी, परंतु दिल्ली नगर निगम में सत्ता में रहने के बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एमसीडी को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ रहा।

शीर्ष नेतृत्व का निगम पार्षदों से आपस में समन्वय ना के बराबर रहा, जिसके कारण पार्टी विपक्ष में आ गई और जनता से किये गये वादों को पूरा न कर पाने के कारण मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।’


पार्टी नेता मुकेश गोयल ने कहा कि एमसीडी में एक मात्र किन्नर निगम पार्षद बॉबी आज हमारी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल हुए हैं। अभी कई अन्य निगम पार्षद भी हमसे संपर्क कर रहे हैं। वह निगम पार्षद जनता के लिए काम करना चाहते हैं, परंतु वह काम नही कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से परेशानी हो रही है।

मुकेश गोयल ने आगे कहा कि हम जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करेंगे। सत्ता पक्ष यदि जनता के हित में कोई प्रस्ताव लायेगा तो हम उसका समर्थन करेंगे और यदि विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दों को उठायेगा तो हम उसका भी समर्थन करेंगे।

Related posts

21 महीनों तक चले आपातकाल में लाखों लोगों को बिना कारण जेल में डाला गया- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

delhicivicalerts

MCD Election: Result of Ward Committee Election

delhicivicalerts

IVP demands strict action against the guilty contractors & the colluding officers to curb Parking Mafia

delhicivicalerts

Leave a Comment