DelhiCivicAlerts
Delhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

केशवपुरम जोन में ही 94 पार्कों के ट्यूवबैल खराब, बाकी जोन का क्या होगा?

दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में से एक केशवराम जोन के बारे में बड़ा खुलासा किया। अगर एक जोन में ये हालत है

भयंकर गर्मी से आम लोग ही नहीं पेड़ पौधों का भी बुरा हाल है।
पार्कों का बुरा हाल है और ट्यूबवैल बंद पड़े हैं। नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने दावा किया कि दिल्ली के सभी जोन में पार्कों की हालत समय पर पौधों को पानी न देने से खराब हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि केवल
केशवपुरम जोन में ही 94 पार्कों के ट्यूवबैल खराब
पड़े हैं जिसकी वजह से पार्कों की स्थिति खराब हो रही है। अब जब इन पार्कों में सिंचाई न होने की वजह से घास सूख जाएगी तो पार्क में पड़ी मिट्टी धूल बनकर उड़ेगी। जिससे वायु प्रदूषण बढ़ेगा।
केशवपुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा ने बताया कि विभाग जब दिल्ली मे आप सरकार थी तो उसने जानबूझकर पार्कों के रखरखाव के लिए जो फंड मिलता था उसे बंद किया। आज हालात यह हो गई है कि निगम में आप की सरकार की वजह से पार्क में पौधों को पानी देने तक के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गर्मियों के लिए आप सरकार ने पार्कों के लिए नहीं बनाया कोई एक्शन प्लान

दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली में खराब पड़े ट्यूबवैल के कारण पार्कों की सिंचाई कार्य प्रभावित होने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने इसके लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा जब निगम में आप की सरकार आई है तब से दिल्ली में हर विभाग के कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आप सरकार के चलते स्थायी समिति से लेकर उद्यान समिति तक का गठन नहीं हुआ है। जिसकी वजह से पार्कों का रखरखाव भी नहीं हो रहा है और दिल्ली में वायु प्रदूषण का बड़ा कारण भी पार्कों की खराब स्थिति बनती है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि केवल
केशवपुरम जोन में ही 94 पार्कों के ट्यूवबैल खराब
पड़े हैं जिसकी वजह से पार्कों की स्थिति खराब हो रही है। अब जब इन पार्कों में सिंचाई न होने की वजह से घास सूख जाएगी तो पार्क में पड़ी मिट्टी धूल बनकर उड़ेगी। जिससे वायु प्रदूषण बढ़ेगा।

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि केवल एक जोन का यह हाल है तो 12 जोन में क्या स्थिति होगी।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि महापौर को चाहिए था कि गर्मी से पूर्व पार्कों की स्थिति ठीक करने के लिए एक एक्शन प्लान बनाते लेकिन आप सरकार का ध्यान नहीं है। कोई एक्शन प्लान बनाने के लिए महापौर ने बैठक तक नहीं की। जिसकी वजह से पार्कों की खराब स्थिति का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने महापौर को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द पार्कों की स्थिति ठीक कराने के लिए बैठक बुलाए और स्थिति को ठीक कराए।

Related posts

Landfills reclamation before the 2026 deadline; 13 points agenda discussed in high-Level Review Meeting With CM

delhicivicalerts

Amnesty Scheme Announced for Property Tax with Waiver of Interest, Penalties, and User Surcharge

delhicivicalerts

दिसंबर तक पूरा होगा बरापुला फेज़-3 फ्लाईओवर, देरी के लिए पिछली सरकार ज़िम्मेदार: PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह

delhicivicalerts

Leave a Comment