DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

दिल्ली नगर निगम में दर्ज हुई शिकायत: बीजेपी ने उठाए सवाल, क्या आतिशी के आवास का निर्माण नियमों का उल्लंघन?

दिल्ली की राजनीति में एक नया मुद्दा उभर कर सामने आया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी की नई मुख्यमंत्री आतिशी के आवास को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में अवैध अमलगमेशन और निर्माण कार्य किए गए हैं। इस मामले की शिकायत दिल्ली नगर निगम में दर्ज की गई है।

शिकायत के अनुसार, सिविल लाइन्स धरोहर संरक्षण क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां बिना अनुमति के किसी भी संपत्ति का पुनर्निर्माण या विलय नहीं किया जा सकता। लोक निर्माण विभाग ने इस मुद्दे पर 2020-21 में दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन से अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिल सकी। इसके बावजूद, 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर अवैध निर्माण और अमलगमेशन किया गया, जो नियमों का उल्लंघन है।

बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्वनी कुमार को शिकायत पत्र सौंपकर इस अवैध निर्माण की जांच करने की मांग की है। उन्होंने आयुक्त से आग्रह किया है कि संपत्ति का सर्वेक्षण कराएं और डी.एम.सी. एक्ट की धारा 343 और 344 के तहत शिकायत दर्ज कर धारा 345A के अंतर्गत सीलिंग नोटिस जारी करें।

इस प्रकरण ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है, यह देखना दिलचस्प होगा। बीजेपी के इस कदम को आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक नई रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जो दिल्ली की राजनीति को नए आयाम दे सकता है।

Related posts

Delhi Launches “Sardar @150” Campaign: A Grand Tribute to Unity, Youth, and Nationhood

delhicivicalerts

भलस्वा लैंडफिल काटकर रिहायशी इलाकों में कचरा डंप कर रही बीजेपी; “आप” के आरोप झूठे और राजनीतिक: महापौर राजा इकबाल सिंह

delhicivicalerts

बिल्डिंग हादसे पर भिड़ गई बीजेपी और आप, सियासत खूब, लापरवाही पर साधी चुप्पी

delhicivicalerts

Leave a Comment