DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

बाल दिवस फंड के कथित दुरुपयोग पर निगमायुक्त से कार्रवाई की मांग

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि महापौर महेश खिची ने अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित होने वाले बसंत उत्सव के लिए बाल दिवस फंड का दुरुपयोग किया है। यह आयोजन 24 फरवरी 2025 को होना है और इसे राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित बताया गया है। पत्र में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी और महापौर बहुमत को खो चुके हैं और ऐसे में इस प्रकार के सरकारी फंड के गलत प्रयोग का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने महापौर महेश खिची पर बाल दिवस फंड के राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने एमसीडी आयुक्त से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच की जाए और शिक्षा निदेशक से रिपोर्ट मांगी जाए कि उन्होंने किस आधार पर इस फंड के दुरुपयोग की अनुमति दी। साथ ही, उन्होंने मांग की है कि बसंत उत्सव का आयोजन या तो रोका जाए या यह सुनिश्चित किया जाए कि इसका कोई राजनीतिक लाभ नहीं उठाया जाए। भाजपा का दावा है कि नौ दिनों में शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के कारण फंड का ऐसा दुरुपयोग अनैतिक है।

Related posts

26 झांकियों के साथ दिखेगी 76वें गणतंत्र की फ़िज़ा

delhicivicalerts

शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में फीस बढ़ने के खिलाफ जांच बिठाई, ई-मेल जारी कर शिकायत मांगी

delhicivicalerts

फिर झुका मकान..14 की जान आफत में पुलिस ने खाली करवाया

delhicivicalerts

Leave a Comment