DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

सबसे पावरफुल स्थायी समिति में बीजेपी का कब्जा, आप का दावा हुआ खत्म

आपको बता दें कि सबसे पावरफुल स्थायी समिति में 18 सदस्य होते हैं और बीजेपी ने अपने 10 सदस्य चुनवा लिए । साफ है BJP के जीतने से आम आदमी पार्टी का दावा खत्म हो गया। तीन साल बाद हुए इस चुनाव में ये आप की तीसरी बड़ी हार हुई। इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई और सत्ता से बेदखल होना पड़ा। खुद निगम की सत्ता में होकर भी बीजेपी ने मेयर पद पर कब्जा कर लिया। प्रबल संभावना है कल यानी 3 जून को 11 वा सदस्य भी बीजेपी का चुन लिया जाए।

बीजेपी ने हर एक जोन का गुना भाग इस कदर किया कि आप की कही नहीं चली। सबसे बड़ा चुकाने वाला रिजल्ट साउथ जोन का रहा जहां पर बहुमत न होने के बाद भी साउथ जोन के चेयरमैन और स्थायी समिति का सदस्य दोनों पर बीजेपी की जीत हुई

Related posts

फिर झुकी 5 मंजिला इमारत, MCD ने लिया तगड़ा एक्शन

delhicivicalerts

निगम में सत्ता खो चुकी AAP को उपचुनाव जीत से मिली संजीवनी, स्टैंडिंग की पहली बैठक में हंगामे के प्रबल आसार

delhicivicalerts

MCD चुनाव करवाने वाला राज्य चुनाव आयोग हुआ एक्टिव, बहुत जल्द इन सीटों पर होंगे चुनाव

delhicivicalerts

Leave a Comment