DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

पश्चिमी और नजफगढ़ ज़ोन में पार्षद, सांसद और अधिकारी करेंगे ये काम, जल्द ही मिलेगा फंड

दशकों बाद ऐसा हुआ जब निगम और दिल्ली सरकार में एक ही पार्टी की सत्ता है। लिहाजा समन्वय अच्छे से होगा और इलाके के मुद्दे भी हल करने को ऐसी बैठकें करने का तय हुआ है। ऐसी पहली बैठक सिविक मुख्यालय में पश्चिमी और नजफगढ़ ज़ोन के मुद्दों को लेकर हुई। जिसमें पश्चिमी जोन व नजफगढ़ जोन के पार्षद,अतिरिक्त आयुक्त, जोनल उपायुक्त एवं सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहे।

महापौर राजा इक़बाल सिंह एवं सांसद कमलजीत सहरावत ने दोनों ज़ोन में सफ़ाई व्यवस्था सुदृढ़ीकरण,पार्कों के बेहतर रखरखाव, अवैध अतिक्रमण , स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवनों के रख रखाव, अमृत योजना के तहत जलाशयों का विकास, विद्यालयों का बेहतर रख रखाव जैसे खास मुद्दे हल करने को तय किया तो पार्षदों ने अपनी समस्याओं और इलाके के मुद्दों को महापौर व अधिकारियों को बताए।

महापौर ने कहा कि स्थानीय मुद्दों को समझना, वार्ड के पार्षदों के साथ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका सामूहिक रूप से हल करना है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को विकास कार्यों के लिए जल्द ही फंड मिलेगा। निगम दिल्ली सरकार के साथ समन्वय में काम करेगा। अधिकारी और पार्षद लोगों की समस्याओं को जानने के लिए वार्ड का दौरा करें।

सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि राजधानी में सभी स्तर पर समन्वय से काम किया जाएगा क्षेत्र के विकास के लिए इस तरह की समीक्षा बैठक नियमित रूप से की जाएगी।

निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने आश्वासन दिया कि निगम के सभी क्षेत्रों में नियमित सफ़ाई तथा नालों की गाद निकालने का अधिकारी पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से सुनिश्चित करें।

Related posts

शकूरबस्ती विधायक करनैल सिंह का LNJP दौरा

delhicivicalerts

सीलमपुर में इमारत गिरी, राहत बचाव जारी

delhicivicalerts

Plogging Drive Organised by MCD’s Karol Bagh Zone at Ring Road Naraina under “Dilli Ko Kude Se Aazadi” Campaign

delhicivicalerts

Leave a Comment