DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

जिस रामलीला मैदान आंदोलन से पैदा हुई AAP, भाजपा वही दिलाएगी शपथ

बीजेपी सूत्रों के खबर है कि 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है और अगले दिन यानी 20 को शपथ ग्रहण दिल्ली के रामलीला मैदान में होना तय है।

दूसरी तरफ बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुग को शपथ ग्रहण समारोह का जिम्मा दिया गया है।

दूसरी तरफ कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी को फैसला न लेने के चलते घेरा है।

आज 17 तारीख हो गई दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए 10 दिन बीत गए हैं 8 फरवरी को नतीजे आए दिल्ली वालों ने उम्मीद करें के 9 तारीख को भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी जनता इंतजार करती रह गई
आज 10 दिन बीत गए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पर निर्णय नहीं ले पाई है

भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री का कोई भी चेहरा नहीं है दिल्ली की सरकार चलाने के लिए उनके पास एक भी व्यक्ति नहीं है जिसका वह चयन करके उसको मुख्यमंत्री बन सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपने 48 विधायकों में किसी पर भी भरोसा नहीं है

उनको पता है कि इन 48 विधायकों में से एक भी विधायक सरकार चलाने की योग्यता नहीं रखता है

उनको पता है कि इन 48 विधायकों का एक ही काम है दिल्ली की जनता के पैसे लूटना इसीलिए 10 दिन बीतने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इन 48 विधायक पर भी भरोसा नहीं कर पाए हैं

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में सरकार चलाई और एक-एक पार्षद ने दिल्ली वालों को लूटने का काम किया

एमसीडी के खजाने को लूटने का काम किया एमसीडी को कंगाल करने का काम किया और इसीलिए वह अपने 48 विधायकों में से एक पर भी भरोसा नहीं कर रहे हैं कि एक विधायक भी सरकार चला सकता है

उन्हें पता है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक सिर्फ दिल्ली वालों को लूटने का काम करेंगे

दिल्ली वालों के खजाने को खाली करने का काम करेंगे

तो आज सभी दिल्ली वालों के सामने यह साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के पास एक भी विधायक मुख्यमंत्री बनने योग्य नहीं है

भारतीय जनता पार्टी के पास सीएम बनने लायक कोई नहीं है

दिल्ली वालों के लिए कोई काम करने का प्लान नहीं है और आज सच्चाई चुनाव के तुरंत बाद दिल्ली वालों के सामने आ गई

Related posts

केजरीवाल, सिसोदिया समेत बड़े नेताओं ने लिमिट से ज्यादा रुपये के सरकारी मोबाइल खरीदे’आशीष सूद

delhicivicalerts

Landfills reclamation before the 2026 deadline; 13 points agenda discussed in high-Level Review Meeting With CM

delhicivicalerts

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CTI महापंचायत-फ्री होल्ड, फैक्ट्री लाइसेंस और बिजली होंगे मुद्दे

delhicivicalerts

Leave a Comment