DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

दिल्ली में बुनियादी अधिकारों की गारंटी: कांग्रेस की नई घोषणा

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कांग्रेस की सरकार बनने पर दिल्लीवासियों को पांच गारंटियों का आश्वासन दिया है। राजीव भवन में दिल्ली प्रतिज्ञा समारोह में देवेन्द्र यादव के साथ प्रमुख कांग्रेसी नेताओं सहित पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, हारुन यूसूफ, डा. उदित राज और कांग्रेस प्रवक्ता अभय दूबे ने भी उपस्थित होकर प्रतिज्ञा दोहराई। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर दिल्ली को स्वर्णिम युग लौटाने का प्रयास किया जाएगा।

यादव ने कहा, “हम दिल्ली के वायु प्रदूषण को दूर करेंगे, स्वच्छ पानी का प्रबंध करेंगे और दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाएंगे। यातायात जाम से मुक्ति दिलाते हुए, यमुना की सफाई करेंगे। साथ ही, गरीब, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के हितों का संरक्षण करेंगे।”

उन्होंने हर बहन के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह देने, 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, युवाओं को पहली नौकरी पक्की करने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 500 रुपये में गैस सिलेंडर व रसोई किट देने का वादा किया। यादव ने कहा कि कांग्रेस का एक सुनहरा दौर दिल्ली में वापस आएगा और इसकी शुरुआत लोगों को उनके बुनियादी अधिकार देने से होगी।

हारुन यूसूफ ने कहा कि पिछले 11 वर्षों के विनाश को कारण दिल्ली के लोग जमीन पर देखने को मजबूर हो गए है, क्योंकि अब से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी हर दिन नारे देकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे। इन नारों के दौरान केजरीवाल की सरकार भी चलती रही और भ्रष्टाचार भी पनपता रहा। आज जनता नीचे देख रही है, आज सीवर का बहता पानी, गंदा पानी, भरी नालियां, टूटी गलियां और सड़के जैसे मुद्दों पर कांग्रेस चुनाव में एक महीने से जनता के बीच बुनियादी मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रही है। आज लोग केजरीवाल के भ्रष्टाचार और गुमराह करने की राजनीति को समझ चुके है और जिस तरीके से केजरीवाल ने शीला जी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे वो बेबुनियाद थे। उन्होंने कहा कि 8 वर्षों से केजरीवाल राशन की होम डिलीवरी की बात कर रहे थे। 2 रुपये गेहू और 3 रुपये किलो चावल जो मिलता था, वह बंद हो गया है, यहां तक दुकानदार उपभोक्ताओं से कहते है कि 400 रुपये ले लो राशन मत लो, क्योंकि यह गेहू 24-5 रुपये किलो बेच सके। मैं इसकी जांच की मांग करता हूँ और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इसकी जांच करवाऐंगे। आने वाले समय में लोग अच्छी सरकार लाऐंगे, कांग्रेस की सरकार बनाऐंगे।

संदीप दीक्षित ने केजरीवाल शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर विश्व स्तरीय मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका कोई मापदंड नही है जबकि वास्तविकता यह है इन्होंने कांग्रेस सरकार के अनुपात में औसतन भी काम नही किया। हमने 1000 के लगभग स्कूल छोड़े इन्होंने नए स्कूलों के नाम पर स्कूलों में कमरे जोड़े जो कमरा 7 लाख की बजाय 24 लाख का बनाया। हमने 19 अस्पताल बनाए और 7 अस्पतालों के लिए जमीन अलॉट की और 3 अस्पताल द्वारका, बुराड़ी और अम्बेडकर नगर में निर्माण शुरु किया था इनसे कोविड तक काम भी पूरा नही कर पाए। अगर ये अस्पताल बन जाते तो 4-5 हजार जिंदगी ही बच जाती। स्वास्थ्य मॉडल की बात करते है, मौहल्ला क्लीनिक कोविड में वैक्सीनेशन लगाने लायक स्थिति में नही पाए गए। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के चुनाव में क्रांति आ गई जब जनता कांग्रेस के लिए कार्यकर्ता बनकर प्रत्याशियों के लिए काम कर रही है। आज मतदाता कांग्रेस की बात कर रहा है जब वोटर किसी दल की बात करता है तो परिवर्तन लगभग संभव है। जनता के अभूतपूर्व मिल रहे समर्थन से मैं कह सकता हूॅ कि 5 फरवरी को दिल्ली का मतदाता फिर एक बार कांग्रेस वाली दिल्ली के लिए वोट करेगा।

डा0 उदित राज ने कहा कि दलित समाज की भावनाओं से खिलवाड़ अगर किसी ने किया है तो वो अकेले अरविन्द केजरीवाल है। जो अम्बेडर की फोटो तो लगाते है, अम्बेडर की विचारधारा उनकी प्रतिज्ञा से दूर भागते है, दलितों से वोट तो मांगते है, उनको अधिकार नही देते। भाजपा और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं, ग्रंथियों और पुजारियों को 18000 देने की घोषणा करते है, लेकिन बौद्ध, रविदास, बाल्मीकि मंदिरों के पुजारियों और चर्चों के पादरियों को सम्मान राशि देने की बात नही करते और मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों का वेतन रोक देते है। राहुल गांधी जी द्वारा जातिगणना पर उनका पक्ष पूछने पर भाजपा के साथ खड़े नजर आते है। रोजगार और आरक्षण करके दिल्ली के युवाओं के साथ धोखा दिया है। ठेकेदारी को खत्म करने का वादा करके ठेकेदारी को तेजी से लागू किया। मैं दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों वर्ग से अपील करता हु कि अरविन्द केजरीवाल को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, कांग्रेस को वोट दें।

Related posts

2027 तक दिल्ली ऐसे बनेगी EV कैपिटल, डिटेल में पढ़िए

delhicivicalerts

Fully Paperless Third (Monsoon) Session of Delhi to Begin from August 4, 2025

delhicivicalerts

दिल्ली सरकार का वायु प्रदूषण से लड़ाई तेज: सीएम रेखा गुप्ता की नई रणनीति

delhicivicalerts

Leave a Comment