DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले MCD नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कब खत्म होगी? भलस्वा लैंडफिल साइट

साल 2022 में MCD में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के निगम के 15 साल की सत्ता को उखाड़ फेंका और अब दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले तक MCD में आप की सत्ता को डेढ़ साल से ज्यादा हो गए बीजेपी को लगता है कि आप के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी के साथ ही निगम के मुद्दों को हवा देने से विधान सभा चुनाव में राजनीतिक फायदा हो सकता है लिहाजा चुनाव के दौरान किए गए वादों को याद दिला रही है। दिल्ली नगर निगम में आप पार्टी की सरकार बनते ही केजरीवाल ने दिसंबर 2024 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को खत्म करने का वादा किया था बीजेपी के MCD में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने किए गए वायदे को झूठा बताया

दावा ये भी है कि आम आदमी पार्टी ने कूड़े के पहाड़ों को हटाने की डेडलाइन बढ़ा दी है।

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने निगम में आम आदमी पार्टी सरकार बनने के साथ ही केजरीवाल द्वारा भलस्वा लैंडफिल साइट को दिसंबर 2024 तक हटाने के बारे में कहा कि आम आदमी पार्टी का काम केवल झूठे वादे एवं खोखले दावे करना। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि जबसे दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर आम आदमी पार्टी काबिज हुई है तबसे दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट पर कूड़े की मात्रा में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट पर लगभग 165 लाख मीट्रिक टन कचरा मौजूद है जोकि चीख चीख कर आम आदमी पार्टी की नाकामयाबी बयां कर रहा

उन्होंने कहा कि ओखला लैंडफिल साइट का कूड़ा खत्म करने की डेडलाइन 2025 एवं गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़ा खत्म करने की डेडलाइन 2026 है। लेकिन इनके काम की रफ्तार से ऐसा लगता है कि तय समय में यह कार्य पूरा नहीं हो पाएगा और इसकी भी डेडलाइन बढ़ाई जाएगी।

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के वादे के साथ दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज हुई थी लेकिन दिल्ली के हालात तो नहीं बदले लेकिन अगर कुछ बदला तो बस कूड़े के पहाड़ हटाने की डेडलाइन। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में हर व्यक्ति बेहाल है और दिल्ली का बुरा हाल है।

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि जैसे ही दिल्ली के विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई है वैसे ही आम आदमी पार्टी के पिटारे से नए नए झूठ एवं खोखले वादे बाहर आने शुरू हो गए हैं। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता जागरूक है और दिल्ली की व्यवस्था का बेड़ागर्क करने वालों को अच्छा सबक सीखने का मन बना चुकी है।

Related posts

NDMC’s Winter Rose Show displaying more than 70 varieties of roses, into 22 classes and over 175 sections, with approximately 1,250 exhibits

delhicivicalerts

Central Procurement Agency to Ensure Seamless Supply of Life-Saving Drugs in Delhi Hospitals

delhicivicalerts

MCD में AAP की बढ़ी मुश्किल, 25 फ़रवरी की बैठक अवैध और रद्द करने की मांग

delhicivicalerts

Leave a Comment