DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर दिल्ली भाजपा की बड़ी तैयारी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली प्रदेश सभी 14 संगठनात्मक जिलों कार्यालयों में झंडातोलन एवं पुष्पांजलि के कार्यक्रम के साथ ही  दिल्ली की राजनीति में अब तक योगदान देने वालों को पुष्पांजलि देकर सम्मान देने का काम किया जाएगा।

सचदेवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक आंदोलन का नाम है, न कि महज एक राजनीतिक दल जो राष्ट्रहित में पिछले 45 वर्षों से लगातार देश विरोधी ताकतों से लड़ने और देश को विकसित स्वरुप देने के लिए तत्पर है। एक ऐसे भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं, जो न केवल क्षेत्रीय स्तर पर, बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपने विचार और दृष्टिकोण से पहचान बना रहा है।   

पार्टी के स्थापना दिवस पर सुबह 9 बजे प्रदेश कार्यालय में वीरेन्द्र सचदेवा सभी भाजपा सांसद एवं प्रदेश पदाधिकारी पार्टी का झंडा फहराएंगे

दोपहर बात प्रदेश सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर पश्चिमी दिल्ली में, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा शाहदरा में, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा मयूर विहार में, संगठन महामंत्री पवन राणा नवीन शाहदरा में, सांसद मनोज तिवारी उत्तर पूर्व जिला में, सांसद योगेन्द्र चंदोलिया उत्तर पश्चिम जिला में, सांसद कमलजीत सहरावत नजफगढ़ जिला में, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली में, सांसद बांसुरी स्वराज करोल बाग स्थित जिला कार्यालय में, प्रवीन खंडेलवाल चांदनी चौक जिला कार्यालय में, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल केशवपुरम जिला कार्यालय में, दिनेश प्रताप सिंह नई दिल्ली जिला कार्यालय में, सारिका जैन महरौली जिला कार्यालय में और नरेश वशिष्ठ बाहरी दिल्ली जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे।  

Related posts

Prolonged Uncertainty: Delhi Awaits Scheduled Caste Mayor Amid Election Delays

delhicivicalerts

Quick water drainage in the event of heavy rainfall ; 12 Zones DCs High-level meet

delhicivicalerts

कन्वर्जन जमा करके लिया गया हेल्थ ट्रेड लाइसेंस हो सकता है रद्द, MCD ने बताई वजह

delhicivicalerts

Leave a Comment