राजधानी इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही है।
ग्रेप 4 लगने से कई दिल्ली कई पाबंदियां झेल रही है। ऐसे में
बीजेपी नेता ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रदूषण में राहत
देने वाले पार्क खुद मरने को तैयार हैं।
राजधानी में 15000 पार्क है जो बिना फंड के बदहाल स्थिति में हैं। ये दावा है शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष संदीप कपूर का।
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2024- 25 के बजट में मेयर को 510 करोड रुपए का फंड दिया और बहुत सारे जरूरी विभागों का पैसा जीरो कर दिया। इसमें दिल्ली का उद्यान विभाग भी है अब लगातार कमिश्नर और मेयर से मीटिंग करने के बाद 19 तारीख के हाउस में कमिश्नर की तरफ से नोट आया और कहा गया कि मेयर और सदन से रिक्वेस्ट की गई है कि उद्यान विभाग को और अन्य विभागों को कुल मिलाकर 200 करोड़ रूपया आवंटित किया जाए।


1 comment
Pizza Lieferung Abend war genau richtig. Hei?, frisch und super lecker!
Pizza Lieferung frisch und hei?