DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

MCD Commissioner’s unique oath एमसीडी कमिश्नर की अनोखी कसम

अब तक आपने कई तरह की कसमों के बारे में सुना और देखा होगा लेकिन सफाई के लिए भी क्या कसम खिलानी पड़ेगी? किसी को सफाई के लिए मोटीवेट करना हो तो ये जरूरी हो जाता है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने विशेष स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया। सभी 12 जोन में मेगा स्वच्छता अभियान में निगम आयुक्त, सांसद, स्थानीय नेता, एनजीओ और आम नागरिकों ने भाग लिया तो शहीदी पार्क में भी स्वच्छता कार्यक्रम में आयुक्त अश्वनी कुमार ने विजेताओं और योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया। एमसीडी अधिकारियों और नागरिकों ने भी स्वच्छता बनाए रखने और दिल्ली को साफ और हरा-भरा बनाने में योगदान देने के लिए स्वच्छता शपथ ली।। स्वच्छता शपथ लेकर एमसीडी अधिकारियों और नागरिकों ने दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की प्रतिबद्धता जताई। एमसीडी ने सभी नागरिकों से सालभर ‘स्वच्छता ही सेवा’ की भावना बनाए रखने का आग्रह किया।

Related posts

“डरकर फैसले न लेना गलत है” LG ने सफाई सैनिकों से कहा

delhicivicalerts

Landfills reclamation before the 2026 deadline; 13 points agenda discussed in high-Level Review Meeting With CM

delhicivicalerts

सीजन की पहली बारिश में रिएक्टिव’ नहीं ‘प्रि-एक्टिव’ दिल्ली सरकार, 9 सर्कल में कहां हुआ जलभराव ? यहां देखें लिस्ट

delhicivicalerts

Leave a Comment