DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

दो तस्वीरों पर स्थगित हो गई दिल्ली विधानसभा, बीजेपी ने दिखाई असल तस्वीर

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद सीएम रेखा गुप्ता जब भी बाइट देती बैकड्रॉप में भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीर होती लेकिन नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद अगले दिन विधानसभा सत्र के हंगामा खड़ा कर दिया और
आतिशी ने आरोप लगाया कि
बीजेपी दलित विरोधी है भगत सिंह विरोधी मुख्यमंत्री कार्यालय से भीम राम अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटा दी गई। इस पर बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि
जिस पार्टी ने सिखों के क़त्ल आम करवाने वाली पार्टी का साथ दिया वह भगत सिंह की बात कर रही है।
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि
11 साल से सदन की परंपरा को तार तार किया है वो आज बाबा साहब के बारे में बता रहे है। अरविंद केजरीवाल ने x पर लिखा
दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुँची है।
मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधान मंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए। बाद में पता लगा कि दोनों तस्वीरों की सिर्फ दीवार बदल गई है और वो अभी भी मुख्यमंत्री दफ्तर में मौजूद हैं।
बीजेपी ने बताया कि दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता ही नहीं सभी मंत्रियों के कक्ष में महात्मा गांधी , बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह , राष्ट्रपति एवं प्रधान मंत्री का चित्र लगा हुआ है।

सदन में फिर हंगामा
हंगामे पर बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा
आपके पैसे बंद हो गए। आप के लोग 20 – 20 गाड़ियों से चलते थे।वो सब बंद हो गया। वही स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि
आम आदमी पार्टी अराजकता फैला रही है। ये
सदन की गरिमा का उल्लंघन है
बधाई प्रस्ताव पर चर्चा के समय ऐसी बात करना अनुचित है और निंदनीय भी है। आप सदन और अध्यक्ष की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। आपको बताते चले कि
विजेंद्र गुप्ता को सर्वसम्मति से चुना विधानसभा अध्यक्ष चुना गया।

Related posts

पंजाब के बाद दिल्ली AAP शासित एमसीडी में बड़ा निर्णय, 12,000 कर्मचारी होंगे स्थायी

delhicivicalerts

MCD to Relocate Stray Dogs from Sensitive Zones, Ensures Shelter & Dignity

delhicivicalerts

दिल्ली के सरकारी स्कूली बच्चों ने मोदी के लिए गया Happy Bday Song, मोदी का बर्थडे कल (17)

delhicivicalerts

Leave a Comment