DelhiCivicAlerts
Delhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

“पार्टी में बिखराव एवं क्रास वोटिंग रोकने को किया चुनावी बहिष्कार”

250 सीटों वाले दिल्ली नगर निगम में इस वक्त सिर्फ 238 पार्षद हैं। पहले लोकसभा चुनाव 2024 और दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कई पार्षदों के विधायक बन जाने से 12 सीटें खाली हो गई जिन पर अभी चुनाव होना बाकी है। 2022 के निगम चुनाव में बीजेपी के 104 पार्षद जीते तो पालाबदल के बाद ये नंबर बढ़कर 117 हो गया वहीं। 134 सीटें जीतने वाली आप की सीटें घटकर 113 रह गई हैं। कांग्रेस के पास 8 सीटें हैं।  

25 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव से पहले सियासी चालें चली जा चुकी हैं। आम आदमी पार्टी के चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर चुकी है तो भाजपा ने मेयर पद उम्मीदवार सरदार राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए जय भगवान यादव की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

जीत के आंकड़े बीजेपी के पक्ष में भले हों लेकिन क्रास वोटिंग के खतरे को भांपते हुए आम आदमी पार्टी ने सधा हुआ कदम उठाया और चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी। बीजेपी ने इस पर क़रारा तंज़ किया है।

दिल्ली भाजपा  प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी बिखर रही है और 2.5 साल से विकास कार्य ठप्प होने से उनके पार्षद अब पार्टी लाइन से अलग चलना चाहते।

मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव 25 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक के दौरान दोपहर 2 बजे होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों ने औपचारिक रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने किसी भी पद के लिए उम्मीदवार नहीं उतारे।

भाजपा के उम्मीदवार

राजा इकबाल सिंह, जय भगवान यादव (बाएं से दाएँ)

भाजपा की ओर से वरिष्ठ नेता राजा इकबाल सिंह ने मेयर पद के लिए और जय भगवान यादव ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। राजा इकबाल सिंह दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता हैं और मुखर्जी नगर, वार्ड संख्या-13 से पार्षद हैं। जय भगवान यादव बेगमपुर, वार्ड संख्या-27 से पार्षद हैं।

कांग्रेस के उम्मीदवार

मनदीप सिंह (बाएं से दूसरे), अरीबा खान (बाएं से चौथी)

कांग्रेस पार्टी की ओर से मनदीप सिंह ने मेयर और अरीबा खान ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। मनदीप सिंह नांगलोई, वार्ड संख्या-47 से और अरीबा खान अबुल फज़ल एन्क्लेव, वार्ड संख्या-188 से पार्षद हैं।

Related posts

145-acre site in Ranikhera under strong consideration for Delhi’s first integrated Smart Special Industrial Zone

delhicivicalerts

CM Rekha Gupta holds Jan Sunwai at the Mukhyamantri Jan Seva Sadan, says “Public dialogue is the soul of good governance”

delhicivicalerts

MCD’s Horticulture department unique initiative Explained: 5ft x 5ft x5ft formula to recharge Ground water

delhicivicalerts

Leave a Comment