DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

बिल्डिंग हादसे पर भिड़ गई बीजेपी और आप, सियासत खूब, लापरवाही पर साधी चुप्पी

मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।

मुस्तफाबाद में घटना स्थल का दौरा किया

मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी सीधे राहत कार्यो को देख रहीं हैं

दिल्ली में मुस्तफाबाद , सीलमपुर , जाफराबाद , सीमापुरी , जामिया , पुरानी दिल्ली जैसे इलाकों में ऐसे अवैध निर्माणों की बाढ़ है

निगम के कमिश्नर को निर्देश दिया गया हैं कि आसपास की असुरक्षित इमारतों को खाली कराया जाए

किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा

मुस्तफाबाद में गिरी अवैध इमारत नगर निगम में केजरीवाल गैंग के करप्शन का असली सच सामने लाती है। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल गैंग ने एक खास समाज के इलाकों में ग़ैर क़ानूनी इमारतों की बनाने और बचाने का पाप किया है। मुस्तफाबाद , सीलमपुर , जाफ़रबाद, पुरानी दिल्ली , जामिया और सीमापुरी जैसे इलाक़ों ऐसी अवैध इमारतों का निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है। इन सभी अवैध बिल्डिंगों का सर्वे जरूरी है , इन पर कठोर कार्यवाही आवश्यक है। नगर निगम में केजरीवाल के भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की बहुत महंगी कीमत दिल्ली को चुकानी पड़ी है।

मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। MCD निगमायुक्त अश्वनी कुमार जी को घटना की जांच कराने के आदेश दिए हैं साथ ही संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के लिए उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दिए। मुस्तफाबाद के सभी ‘आप’ कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि राहत और बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग देते हुए प्रशासन की हरसंभव सहायता करें।

मुस्तफ़ाबाद में बिल्डिंग गिरने की ये घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

Related posts

सख्ती हुई तो कुछ ही वक्त में MCD के खजाने में आ गए 25 करोड़ ज़रा आंकड़े देखिए…

delhicivicalerts

स्टैंडिंग कमेटी का बड़ा फैसला संपत्ति कर में मिलने वाले 10% तक की छूट को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

delhicivicalerts

“Delhi Assembly begins repository of verbatim records from 1924–1930; historic debates on reforms to be translated and made public” : Speaker

delhicivicalerts

Leave a Comment