DelhiCivicAlerts
Delhi politics

यमुना की सफाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल बैठक

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह,दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वी के सक्सेना, सहित चीफ सेक्रेटरी भी शामिल ।

यमुना सफाई पर प्रधानमंत्री ने की हाइ लेवल बैठक

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वी के सक्सेना, मुख्य सचिव रहे मौजूद

एजेंसी-वार कार्य योजना की समीक्षा:

  • यमुना नदी की सफाई के लिए अल्पकालिक (3 महीने), मध्यमकालिक (3 महीने से 1.5 वर्ष), और दीर्घकालिक (1.5 से 3 वर्ष) कार्यों की योजना पर चर्चा की गई।

मुख्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान:

  • ड्रेन प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवेज और डेयरी अपशिष्ट प्रबंधन, औद्योगिक अपशिष्ट, जलमल उपचार अवसंरचना की पहचान और निगरानी, नदी का प्रवाह सुधारना, बाढ़ क्षेत्र सुरक्षा और हरित नदी तट विकास जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

दिल्ली के लिए अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान:

  • दिल्ली में समग्र जल प्रबंधन के लिए ‘अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान’ तैयार किया जाएगा, जिसे शहर के मास्टर प्लान से जोड़ा जाएगा।

जन भागीदारी पर जोर:

  • जनता को नदी से जोड़ने के लिए ‘जन भागीदारी आंदोलन’ की आवश्यकता बताई गई। इसके तहत स्वयंसेवकों को नदी पुनर्जीवन और सार्वजनिक आयोजनों में शामिल किया जाएगा।

छठ पूजा के अनुभव को बेहतर बनाने पर बल:

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्लीवासियों को छठ पूजा के दौरान बेहतर अनुभव मिलना चाहिए।

सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा:

  • ब्रज क्षेत्र जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्रों को भी नदी जन आंदोलन से जोड़े जाने की आवश्यकता बताई गई।

रीयल-टाइम डाटा और स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग:

  • नालों के प्रवाह और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की निगरानी के लिए सूक्ष्म स्तर पर वास्तविक समय डेटा एकत्र करने और स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की सलाह दी गई।

दिल्ली, हरियाणा और प्रयागराज तक नदी की संपूर्ण स्थिति की समीक्षा:

  • यमुना के हरियाणा, दिल्ली और संगम (प्रयागराज) तक के हिस्सों पर चर्चा हुई।

Related posts

Delhi Traders Rejoice! CM Rekha Gupta Announces ₹738 Crore in Refunds Before Diwali

delhicivicalerts

कृत्रिम जल संकट से बचाने की गुहार, एलजी से मिले बीजेपी अध्यक्ष और सांसद

delhicivicalerts

..अभिभावक बन प्रिंसिपल को लिख दी चिट्ठी ; खोलते ही प्रिंसिपल के होश फाख्ता

delhicivicalerts

Leave a Comment