DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

वरुण चौधरी का केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र: एनटीएसई पुनः आरंभ करने का आह्वान

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने एक अहम पहल करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) की तत्काल पुनः शुरुआत की मांग की है। यह प्रतियोगी परीक्षा 1963 में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की दूरदृष्टि के अंतर्गत शुरू की गई थी और यह वंचित और उपेक्षित समुदायों के छात्रों के लिए अपनी असाधारण प्रतिभा को पहचानने और पोषित करने का एक मजबूत मंच रही है। एनटीएसई को बंद कर देना शिक्षा में समानता और अवसर के सिद्धांतों पर एक गंभीर प्रहार माना जा रहा है।

वरुण चौधरी ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "एनटीएसई केवल एक परीक्षा नहीं थी; यह वंचित छात्रों को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त मंच था। इस परीक्षा का रद्द होना सरकार की प्राथमिकताओं में एक गंभीर चूक को दर्शाता है, जो 'परीक्षा पे चर्चा' जैसे प्रचार कार्यक्रमों पर ₹62 करोड़ खर्च करने को तैयार है, जबकि इस महत्वपूर्ण परीक्षा को पुनः संचालित करने के लिए केवल ₹40 करोड़ की आवश्यकता है। 

एनएसयूआई की मांगें दर्ज हैं:
एनटीएसई की तत्काल पुनः शुरुआत और इसे देशभर में अधिक प्रतिभाशाली छात्रों तक पहुंचाने के लिए विस्तार।
वंचित छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने हेतु वित्तीय सहायता में वृद्धि।

एनएसयूआई का मानना है कि सरकार को प्रचार-प्रसार के बजाय उन कार्यक्रमों में निवेश करना चाहिए जो वास्तविक रूप से छात्रों के लिए लाभदायक हों। "भारत को दिखावे की नहीं, बल्कि नेताओं और नवप्रवर्तकों की आवश्यकता है। यह समय एनटीएसई को पुनः बहाल करने और शिक्षा में समानता के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दोहराने का है," चौधरी ने जोड़ा।

एनएसयूआई ने छात्रों, शिक्षकों और आम जनता से अनुरोध किया है कि वे एनटीएसई की बहाली के समर्थन में आगे आएं और भारत के युवाओं के लिए एक उज्जवल और समावेशी भविष्य का निर्माण करें।

Related posts

रोहिंग़या व बांग्लादेशियों के अवैध कबाड़ के गोदाम सील करने के लिए नजफगढ़ जोन चेयरमैन ने डीसी को लिखी चिट्ठी

delhicivicalerts

Civic Synergy: Ghana Armed Forces Study Delhi’s Urban Model

delhicivicalerts

सबसे पावरफुल स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन के लिए सत्या शर्मा और सुंदर सिंह ने डिप्टी के तौर पर किया नामांकन

delhicivicalerts

Leave a Comment