DelhiCivicAlerts
Motivation & Personality Development

नेगेटिव (Negative) दिमाग़ी डेटा को हटाने का सबसे आसान और प्रैक्टिकल तरीका (The easiest and most practical way to remove the negative data of thought)

जैसे ही आपके दिमाग में नेगेटिव विचार आएं उसका ठीक उल्टा सोचें। अगर भावना नेगेटिव है तो उसका उल्टा पॉजिटिव होगा। यानि आपकी सोच कुछ खोने की आ रही तो उसकी वक्त कुछ सकारात्मक विचार लाएं जो अच्छा है आपको खुशी देता है। जैसे आप के घर में कोई छोड़ा बच्चा है तो उसके साथ खेलना आपको अच्छा लगता है। ये सोचें। ऐसा करते ही नेगेटिव विचार के ऊपर उसी वक्त सकारात्मक विचार का डेटा ओवरराइट हो जाएगा। इसी को तो योगी साधु प्रतिपक्ष का भाव कह देते हैं।

मैने बहुत आसान शब्दों में आपको बताया कि ये होता कैसे है। इसलिए जब भी आप नेगेटिव हों तुरंत यही तकनीक अपनाएं। अच्छा और सकारात्मक महसूस रेंगे। ऐसा करने से ज्यादा सोचना उसी पल बंद हो जाएगा । यह बहुत उपयोगी तकनीक है जिसका अभ्यास आपके मन को शांत करता है।  नकारात्मकता को उसकी वक्त खत्म कर देता है।

जब दिमाग में नेगिटव विचार आएं तुरंत अपने आपसे कहो कि मन रूको अभी पॉजिटिव पर फोकस करो। ऐसा कहते ही आप नेगेटिव विचारों के बने या बन रहे पैटर्न को पैदा होते ही खत्म कर देते हैं।

Related posts

Directions issued for spraying of insecticides, and Awareness Campaigns in Flood-Affected Areas and Relief Camps near the Yamuna – Satya Sharma

delhicivicalerts

स्पीकिंग कोर्स करवाते हैं, चुप रहना कोई नहीं सिखाता

delhicivicalerts

शेर कभी हाथी जैसा नहीं बनना चाहता, इंसान को दूसरे जैसा ही क्यों बनना?

delhicivicalerts

Leave a Comment