DelhiCivicAlerts
Delhi politicsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

विदेशी फंडिंग की MHA से शिकायत के बाद दुर्गेश पाठक पर FIR दर्ज, मेयर ने बीजेपी पर तेज किए हमले

सीबीआई की FIR में Aap पार्टी और दुर्गेश पाठक पर ये है आरोप

राजेश कुमार अंडर सेकेट्री MHA के द्वारा शिकायत के आधार पर सीबीआई ने आप पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक और कपिल भारतद्वाज और अन्य अज्ञात के खिलाफ FCRA के तहत एफआईआर दर्ज की है।

पिछले साल मई में जांच एजेंसी ईडी ने ग्रह मंत्रालय को जानकारी दी थी कि आप पार्टी के कुछ नेताओं के बैंक एकाउंट में विदेशी फंडिंग के सबूत मिले है जिसमे दुर्गेश पाठक शामिल है।

आप नेताओ ने विदेशी फ़ंडिंग के डोनर्स के नाम को अपने एकाउंट्स में छिपाया ताकि पॉलिटिकल पार्टी को विदेशी फंड कौन दे रहा है इसको छिपाया जा सके।

जांच में सामने आया कि 2016 में कनाडा में एक फंड इवेंट में आप विधायक दुर्गेश पाठक ने पर्सनल बेनिफिट के लिए विदेशी फंड कलेक्ट किए थे।

विदेश में रहने वाले 155 लोगो ने 1.02 करोड़ रुपए अलग अलग 404 ओकेज़न के जरिए डोनेट किए इसमे 55 पासपोर्ट का इस्तेमाल किया गया था।

22.11.2015 को आप पार्टी ने टोरंटो कनाडा में एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया था जिसको आप विधायक दुर्गश पाठक ने अटेंड किया था, इसमे 15000 कनेडियन डॉलर्स रेज किए गए थे, हाथ से लिखी रॉ डेटा शीट्स जिसमे डोनर्स के नाम और डोनेट किया गया एमाउंट को आप पार्टी के नेताओ द्वारा मेल पर भेजा गया था।

जांच में सामने आया कि हैंड रिटन डेटा शीट्स में डोनर्स के जो नाम लिखे गए थे उनको आप नेताओ ने आधिकारिक रिकार्ड्स में मेंशन नही किया बल्कि उनको छिपाया था और विदेशी फ़ंडिंग में डोनर के नाम छिपाकर गड़बड़ी की गई है।

मेयर महेश खींची ने ट्विटर पर लिखा

BJP का गंदा खेल फिर शुरू”*

दिल्ली के MCD प्रभारी और गुजरात के सहप्रभारी @ipathak25 के घर CBI की टीम पहुंची है।

महा झूठी पार्टी, BJP मोदी सरकार ने @AamAadmiParty को ख़त्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उनको संतुष्टि नहीं मिली।

गुजरात में 2027 के इलेक्शन में महा झूठी पार्टी, BJP की हालत पतली है जैसे ही @ipathak25 जी को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया। उनको धमकाने के लिए CBI को घर भेज दिया।

“जो नेता देश की जनता की भलाई के लिए काम करे, उस नेता के घर CBI, ED भेज कर धमकाना, यही है महा झूठी पार्टी (भाजपा) की कार्यशैली”।

BJP का गंदा खेल फिर शुरू”

दिल्ली के MCD प्रभारी और गुजरात के सहप्रभारी @ipathak25 के घर CBI की टीम पहुंची है।

महा झूठी पार्टी, BJP मोदी सरकार ने @AamAadmiParty को ख़त्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उनको संतुष्टि नहीं मिली।

गुजरात में 2027 के इलेक्शन में महा झूठी पार्टी, BJP की हालत पतली है जैसे ही @ipathak25 जी को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया। उनको धमकाने के लिए CBI को घर भेज दिया।

“जो नेता देश की जनता की भलाई के लिए काम करे, उस नेता के घर CBI, ED भेज कर धमकाना, यही है महा झूठी पार्टी (भाजपा) की कार्यशैली”।

Related posts

24 तारीख के बजट सत्र के लिए बीजेपी विधायकों की तैयारी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक

delhicivicalerts

MCD Will Set Up Shelter Homes in 12 Zones for addressing Stray Dog issue

delhicivicalerts

पश्चिमी और नजफगढ़ ज़ोन में पार्षद, सांसद और अधिकारी करेंगे ये काम, जल्द ही मिलेगा फंड

delhicivicalerts

1 comment

podii April 19, 2025 at 6:11 pm

Hi to all, the contents present at this web site are actually amazing for people
experience, well, keep up the nice work fellows.

Reply

Leave a Comment