DelhiCivicAlerts
Municipal Corporation of Delhi (MCD)

विपक्ष में बैठी AAP के नेता प्रतिपक्ष होंगे रंजीत नगर के पार्षद अंकुश नारंग

साल 2022 निगम चुनाव में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनी आप निगम की सत्ता को सिर्फ ढाई साल तक ही सम्भाल पाई। यही वजह है कि
विपक्ष में आई आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर रंजीत नगर वार्ड से पार्षद अंकुश नारंग को नियुक्त कर दिया। इससे पहले एमसीडी में नेता सदन के तौर पर मुकेश गोयल थे। पेशे से एडवोकेट अंकुश नारंग वार्ड संख्या 87 रंजीत नगर से आप के निगम पार्षद हैं अक्सर सदन में सबसे तेज आवाज से खास पहचाने जाते हैं। वैसे नारंग को गोवा का सह प्रभारी भी बनाया गया है।


जब लग गया छेड़छाड़ का आरोप


आपको बता दें कि 14 साल की लड़की ने अंकुश पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था इस बाबत रंजीत नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
मामला तब गंभीर हो गया जब पोक्सो एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 354/506/509/34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक 25 फरवरी को नारायणा इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की अपनी स्कूटी के साथ अपने पिता व अन्य परिवारीजनों का इंतजार कर रही थी। तभी रंजीत नगर से निगम पार्षद अंकुश नारंग, सोनिया, एक सरदार जी व रिषभ एवं वैद नामक लड़के उसके पास आये और लड़की के साथ गाली गलौज करने लगे।
शिकायतकर्ता नाबालिग ने निगम पार्षद अंकुश नारंग (Councilor Ankush Narang) के ऊपर शारीरिक छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। रंजीत नगर थाने में इस मामले की एफआईआर 28 फरवरी को दर्ज की गई है।

Related posts

Leftover waste: 3,500 metric tonnes by newer, faster, and more sustainable waste processing solutions.

delhicivicalerts

3 दिन के अंदर यूजर चार्ज वापसी की मांग को लेकर बीजेपी का सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन

delhicivicalerts

तीसरा मोर्चा बनने से ऐसे बीजेपी को हुआ फायदा और दिल्ली निगम में कमजोर हो गई आप

delhicivicalerts

Leave a Comment