DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

स्वास्थ्य ही नहीं चरित्र भी बना देता है योग- वीरेंद्र सचदेवा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पहली बार नई दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष एवं भाजपा के वरिष्ठ केन्द्रीय नेताओं के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा शामिल हुए।

भाजपा के सांसद, विधायक, पार्षद, प्रदेश, जिला एवं मंडल सभी स्तर के कार्यकर्ताओं ने योग किया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की योग भारत की वो प्राचीन शैली है जो स्वास्थ्य एवं चरित्र दोनों के निर्माण का माध्यम हैं। नियमित योग करना हमे जीवन में आत्मविश्वास एवं खुद पर नियंत्रण बढ़ाने में सहयोग देता है।

दिल्ली भाजपा के सभी 256 मंडलों में योग दिवस कार्यक्रम हुए जिनमें सांसद एवं विधायकों के साथ समिति अध्यक्ष तक शामिल हुए।

केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हुमायूं टोम परिसर में योग दिवस कार्यक्रम में योग किया और कहा की बीते 20 साल से अधिक से मेरा दिन योग से शुरू होता है और इसी से मेरे जीवन में अनुशासन है

सांसद मनोज तिवारी वजीराबाद, रामवीर सिंह बिधूड़ी संसद भवन परिसर में, सांसद प्रवीन खंडेलवाल लाल किला मैदान, सांसद योगेन्द्र चांदोलिया ने प्रह्लादपुर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सरकारी स्टेंडिंग कमेटी टीम के साथ मैंगलोर गईं पश्चिम दिल्ली सांसद कमलजीत सहरावत ने सभी सहयोगी सांसदों के साथ योग किया। नई दिल्ली सांसद बाँसुरी स्वराज ने पुराना किला परिसर में योग दिवस कार्यक्रम में योगा कर युवाओं को नियमित योग करने के लिए आमंत्रित किया।

जंतर मंतर लॉन में योग करते केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जंतर मंतर में अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अपने निजी जीवन में अपनाने का जो आज मूलमंत्र दिया है, उसे हम सबको अपनाना चाहिए।

Related posts

MCD organizes “Swachhotsav” programme at Nehru Place as part of ‘Seva Pakhwada’

delhicivicalerts

MCD Ward Election 2025-साउथ और सेंट्रल जोन में भाजपा की भारी जीत : बिधूड़ी

delhicivicalerts

Mayor Leads by Example, Removes Waste and E-Waste from Civic Centre Headquarters.

delhicivicalerts

Leave a Comment