DelhiCivicAlerts
Municipal Corporation of Delhi (MCD)

हादसे में दोनों पैर गंवा दिए, कमिश्नर ने दी मदद

दिल्ली हरी भरी और साफ दिखे तो समझिएगा कि निगम सफाई कर्मचारी ने बड़ी शिद्दत से काम किया है। लेकिन क्या हो जब काम के दौरान दोनों पैर ही गवां दे। ऐसे ही सफाई कर्मचारी शिशपाल के लिए निगम बहुत बड़ा सहारा बनकर आया।
दरअसल, सफाई कर्मचारी शिशपाल, 4 फरवरी, 2025 को तुगलकाबाद के कंपोस्ट प्लांट में काम करते समय गंभीर दुर्घटना का शिकार हुए और हादसे में दोनों पैर गंवा बैठे।

नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक योगदान के माध्यम से 22,33,583 की राशि , सेंट्रल और दक्षिणी जोन से 6.78 लाख रूपए वहीं महापौर राहत कोष से 1 लाख की व्यक्तिगत सहायता दी गई। जो आरटीजीएस व अन्य माध्यम से शिशपाल को मिलेंगी।

Related posts

अब दिल्ली नगर निगम में भी बीजेपी सरकार, राजा इकबाल बने मेयर

delhicivicalerts

AAP को तोड़ बना ली IVP, दिल्ली नगर निगम में हो गया खेला

delhicivicalerts

MCD पार्किंग माफिया का खेल: टेंडर में देरी से MCD को करोड़ों का घाटा!

delhicivicalerts

Leave a Comment