DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

12 ज़ोन में कितने स्पा हैं खुद एमसीडी को नही मालूम

एक सवाल के जवाब में दिल्ली नगर निगम ने चौंकाने वाले आंकड़े दिए कि 12 ज़ोन के हर एक ज़ोन में

कितने स्पा हैं इसका पता निगम को नही मालूम हालांकि पूरी दिल्ली में सिर्फ 400 स्पा सेंटर होने की बात कही।

ये हाल तब है जब खबर लिखे जाने के एक दिन पहले ही खुद MCD ने लाजपत नगर 1 के दो ब्लाक 14 स्पा सेंटर सीज किये। कस्तूरबा नगर विधानसभा के भीष्म पितामह मार्ग पर डिफेंस कॉलोनी से रिंग रोड रेड लाइट तक 30 से ज्यादा स्पा हैं। निगम ने बताया कि सिर्फ कंफर्मिंग एरिया conforming areas यानी (commercial and notified commercial roads) पर MCD के Health Trade License (HTL) के साथ ही स्पा खोला जा सकता है। non-conforming एरिया में तो स्पा खोला ही नही जा सकता क्योंकि HTL नही मिलता है।

स्पा इलासेंस लेने के लिए MCD वेब पोर्टल web portal पर अप्लाई करने के बाद जोन का DHO मौके पर जाकर ये देखता है कि अप्लाई करने वाला तमाम शर्तें पूरा करता है या नहीं।  

Related posts

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 70 में से 58 सीट घोषित- बुराड़ी और संगम विहार अभी अधर में–ये देखें

delhicivicalerts

आप शासित MCD मे नेता सदन का बजट भाषण, बीजेपी कर सकती है हंगामा

delhicivicalerts

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025- चुनाव आयोग 6 जनवरी को जारी कर सकता है आखिरी समरी रिवीज़न

delhicivicalerts

Leave a Comment