डीडीए की 177 फ्लैटों की ई-नीलामी प्रक्रिया इसी हफ्ते से
सब कुछ ठीक करहा तो डीडीए इसी हफ्ते से 177 फ्लैटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगा। रक्षाबंधन के नजदीक ही फ्लैटों की ई नीलामी के लिए रिजिसन शुरू हो जाएगा। डीडीए की जुलाई महीने में एक हुई बैठक हुई थी जिसमें प्रीमियम आवासीय योजना 2025 को शुरू करने का फैसला लिया गया था। इस आवासीय योजना के मद्देनजर एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों को ई-नीलामी के जरिए लोगों को खरीदने का अवसर मिलेगा।
एकीकरण शुल्क 1 फीसदी कम
वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, पीतमपुरा, जसोला, अशोका पहाड़ी व पर लोगों को फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। नीलामी प्रक्रिया के बारे में अफसरों ने बताया कि दिल्ली में रियल एस्टेट के निवेश में बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है। डीडीए ने दिल्ली में व्यावसायिक संपत्तियों पर लगने वाले एकीकरण शुल्क को सर्किल रेट के मौजूदा दस फीसदी से घटाकर एक फीसदी तक कम दिया है।
सरकारी खरीद पर मिलेगी छूट
DDA ने अपनी ‘अपना घर आवास योजना 2025’ के तहत सरकारी एजेंसियों और विश्वविद्यालयों को भी विशेष छूट का लाभ देने की घोषणा की है. यह छूट तभी मिलेगी जब वे कम से कम 10 फ्लैटों की सामूहिक खरीद करेंगे.