DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi Alerts

सदर बाज़ार दुकान में लगी आग, 27 दमकल गाड़ियां मौके पर

दमकल कर्मी अभी सीलमपुर बिल्डिंग हादसे में लगे हुए थे कि नई चुनौती आ गई। दमकल विभाग हरकत में आया। मौके पर 27 गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं। आग कैसे लगी ये बाद में पता चलेगा पहले तो युद्ध स्तर पर आग को बुझाने का काम चल रहा है।

कॉलर ने बताया कि कुतब चौक की मटका गली में दुकान N6065 में आग लगी। मार्केट चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि आग दूसरे दुकानों तक ना पहुंचे इसके लिए आग को बुझाने के काम चल रहा है। ये एक Makeup store में आग लगी। हालांकि कैसे और क्यूं आग लगी इसकी असल वजह का पता नही चल पाया है। पम्मा ने आशंका जताई की लटकते तारों की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया सदर बाजार की मार्केट में आज एक भयानक आग लग गई जिसमें एक दुकान काफी एक दुकान काफी बुझाने के लिए लगभग 27 गाड़ियां फायर की आई इसको लेकर व्यापारियों में काफी दहशत थी। जिससे सदर बाजार की कई मार्केट बंद हो गई।


लगभग 4:00 यह आग लगी जिसकी सूचना फायर कर्मी व पुलिस को दी गई जिससे वह एकदम हरकत में आए और आग बुझाने में लग गई। पम्मा ने कहा अगर यह आज रात को लगती तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। उन्होंने तारों के जंजाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इसके कारण भी कई बार शॉर्ट सर्कल होते हैं और आग लगने का कारण बन जाता है। इसके लिए प्रशासन को जल्द से तारों के जंजाल हटाने का कार्य करना चाहिए।

सदर बाजार बेहद व्यस्त बाजारों में से एक है।

Related posts

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 70 में से 58 सीट घोषित- बुराड़ी और संगम विहार अभी अधर में–ये देखें

delhicivicalerts

दिल्ली का पहला 24 घंटे खुला पुस्तकालय उसी राजेंदर नगर में जहां 3 IAS कोचिंग करने वालों की मौत हुई

delhicivicalerts

Now the District Magistrate of Delhi will inspect the facilities and arrangements being provided in all the night shelters run by DUSIB – Sood

delhicivicalerts

Leave a Comment