DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

3 दिन के अंदर यूजर चार्ज वापसी की मांग को लेकर बीजेपी का सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन

दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ पार्षदों ने एमसीडी मुख्यालय में महापौर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर दिल्ली के नागरिकों पर लगाए गए यूजर चार्ज का विरोध किया है। विरोध प्रदर्शन में भाजपा पार्षदों ने महापौर महेश कुमार और आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और यूजर चार्ज वसूलने का विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने लूट खसूट की । ऐसे ऐसे भ्रष्टाचार किए दिल्ली के लोग हैरान है। सीएजी रिपोर्ट में आपदा सरकार में हुए काले कारनामों की पोल खुल रही है। दिल्ली सरकार से जब आप की सत्ता चली गई है तो उसने निगम में भ्रष्टाचार पर और ज्यादा जोर देना शुरू कर दिया है। इसी के चलते भ्रष्टाचार करने के लिए आप सरकार ने दिल्ली के लोगों पर यूजर चार्ज अधिकारियों के साथ मिलकर लगा दिया है। इससे दिल्ली की जनता पर संपत्तिकर के साथ ही यूजर चार्ज का बोझ पडेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार थी तो कभी यूजर चार्ज को लगने नहीं दिया। आप सरकार ने जनवरी 2018 में इसका आदेश निगम को दिया था। लेकिन वहां पर भाजपा की सरकार थी तो भाजपा सरकार ने सदन से प्रस्ताव पारित कर यूजर चार्ज नहीं लगने दिया था। अब चूंकि आम आदमी पार्टी निगम की सत्ता से जाने वाली है इसलिए वह भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं तोड़कर दिल्ली की जनता पर बोझ डाल रही है। यूजर चार्ज की वजह से उन लोगों पर सीधा असर पडेगा जो दिल्ली में मकानों के मालिक है और ईमानदारी से निगम को संपत्तिकर देते आ रहे हैं। लोगों पर इससे संपत्तिकर से ज्यादा तो यूजर चार्ज देना पडेगा। एक व्यक्ति जिसका 25-30 गज का मकान है उससे भी आप सरकार साल के 600 रुपये लेगी। वहीं 60 हजार तक लोगों से यूजर चार्ज के नाम पर वसूल करेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने महापौर महेश कुमार को चेतावनी दी कि आप सरकार तीन दिन के भीतर दिल्ली की जनता पर डाले गए बोझ को तुरंत वापस लें नहीं तो भाजपा सड़क पर उतकर इसका विरोध करेगी। प्रदर्शन में उप नेता प्रतिपक्ष जयभगवान यादव, वरिष्ठ पार्षद प्रवेश वाही, केशवपुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा, नजफगढ़ के चेयरमैन अमित खरखरी, नरेला जोन के चेयरमैन पवन सहरावत, शाहदरा नार्थ के चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन संदीप कपूर, वरिष्ठ पार्षद रामकिशोर शर्मा, पंकज लूथरा, हरीश ओबेराय, अमित नागपाल, मुनेश ढेड़ा आदि पार्षद शामिल हुए

Related posts

STANDING COMMITTEE- MCD community halls to be made available for skill development and vocational training – Proposal Passed

delhicivicalerts

Assembly premises had been misrepresented as a “fansi ghar” (gallows room)

delhicivicalerts

प्रदूषण संकट के लिए केजरीवाल सरकार पर निशाना: संदीप दीक्षित ने लगाए आरोप

delhicivicalerts

Leave a Comment