DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

सिविक मुख्यालय में आप पार्षदों का विरोध प्रदर्शन, कहा बारिश के पानी में डूब गए भाजपा के चारों इंजन

दिल्ली नगर निगम के इलाकों में बारिश में बार-बार हो रहे जल भराव के विरोध में एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में मेयर कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थी जिन पर लिखा था
दिल्ली की बारिश के पानी में भाजपा के चारों इंजन डूब गए।

वही एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भाजपा के मेयर राजा इकबाल सिंह को चिट्ठी लिखी दिल्ली में जलभराव की स्थिति भयावह हो चुकी है। सड़कें नदी और गलियां छोटे-छोटे तालाब बन गईं हैं।एमसीडी की जल निकासी व्यवस्था फेल होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने मांग की कि जल भराव का जल्द समाधान किया जाए। ड्रेनेज सिस्टम की जल्द सफाई कराई जाए और जल भराव से प्रभावित लोगों को जरूरी मदद दी जाए।

पत्र में लिखा है भारी वर्षा के कारण दिल्ली के अनेक क्षेत्रों जैसे सदर बाजार, आईटीओ, पटपड़गंज, करोलबाग, मुंडका, शालीमार बाग, मोती बाग आदि में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया है तथा गालियां छोटे-छोटे तालाब बन गई हैं। आमजन को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

अंकुश नारंग ने कहा है कि यह स्थिति दिल्ली नगर निगम एवं शासन की भारी लापरवाही और अक्षमता को दर्शाती है। हर वर्ष मानसून के दौरान ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं, परंतु इनके स्थायी समाधान हेतु कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है। जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

अंकुश नारंग ने विपक्ष के नेता के नाते मेयर से मांग की है कि जलभराव की समस्या वाले क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य करवाए जाएं। ड्रेनेज प्रणाली की समुचित सफाई एवं मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। जलभराव से प्रभावित नागरिकों को आवश्यक सहायता एवं मुआवजा प्रदान किया जाए। दीर्घकालिक समाधान हेतु विशेषज्ञों की समिति गठित कर नगर के जल निकासी ढांचे में सुधार किया जाए।

अंकुश नारंग ने महापौर से कहा है कि यह समय आरोप- प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि जनसेवा का है। जनता की पीड़ा को नजरअंदाज करना अब संभव नहीं है। आशा है आप शीघ्र कार्यवाही कर इस गंभीर समस्या का समाधान निकालेंगे।

Related posts

डीडीए के नए वीसी का चार्ज विजय कुमार सिंह को, जानिए

delhicivicalerts

MCD से बड़ी ख़बर इस बार का टैक्स भरा तो पिछला हाउस टैक्समाफ

delhicivicalerts

शिक्षा और बुनियादी ढांचा: 2025-26 के बजट में दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की नींव

delhicivicalerts

Leave a Comment