DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

बीजेपी ने वोटो के गणित पेश करके आप पर साधा निशाना LG को भी बताएंगे

आम आदमी पार्टी से महेश खींची के मेयर चुने जाने के बाद भी बीजेपी ने हमला तेज कर दिया है और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने दावा किया कि दिल्ली नगर निगम के इतिहास में यह पहला मौका है की एक ऐसा व्यक्ति महापौर चुना गया है जिसे पार्षदों का बहुमत समर्थन प्राप्त नही है।

इसलिए उपराज्यपाल के संज्ञान में लायेंगे की आम आदमी पार्टी अब अपने पार्षदों का समर्थन खो चुकी है और उसे अब निगम सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नही है।

गणित बताते हुए नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने बताया कि कहा की 250 पार्षदों के दिल्ली नगर निगम सदन में वर्तमान में 249 पार्षद हैं। आम आदमी पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी को केवल 118 पार्षदों के वोट मिले जिसका सीधा मतलब है की अब आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली नगर निगम में चुने हुए पार्षदों का बहुमत नही है।

249 पार्षदों वाले सदन में आम आदमी पार्टी के पास 126 पार्षद होने की प्रशासनिक जानकारी थी।

इसके लावा दिल्ली के सभी 10 सांसद एवं नामांकित 14 विधायकों को भी मतदान का अधिकार था जिसमे से 16 यानि 3 राज्यसभा सांसद एवं 13 विधायक भी आम आदमी पार्टी के थे। सदन में मतदान शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के 126 पार्षद एवं 16 अन्य यानि कुल 142 वोट आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी को मिलना तय माना जा रहा था और अंतिम समय एक कांग्रेस पार्षद ने भी “आप” की सदस्यता ले ली तो कुल 143 वोट हो गये। एक “आप” सांसद वोट देने नही आईं तो माना गया की “आप” को 142 वोट मिलेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सदन में जब मतदान के बाद गिनती हुई तो “आप” प्रत्याशी को केवल 133 वोट मिले जिसमे से 15 वोट सांसद विधायकों के हैं।

साफ है की “आप” के सांसदो एवं विधायकों ने तो पार्टी प्रत्याशी को वोट दिया पर 126 + 1 = 127 पार्षदों में से केवल 118 पार्षदों ने ही “आप” को वोट दिया।

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा की दिल्ली नगर निगम के इतिहास में यह पहला मौका है की एक ऐसा व्यक्ति महापौर चुना गया है जिसे पार्षदों का बहुमत समर्थन प्राप्त नही है।

वही दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है सही मायने में देखें तो जिस तरह “आप” पार्षदों ने बिना पार्टी छोड़े अपनी पार्टी के महापौर प्रत्याशी के विरूद्ध वोट डाला है वह साफ करता है की इन पार्षदों ने आम आदमी पार्टी में बढ़ते भ्रष्टाचार और खासकर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की कुनीतियों के खिलाफ वोट डाला है।

भाजपा नेताओं ने कहा है की हम शीघ्र उपराज्यपाल महोदय के संज्ञान में यह लायेंगे की आम आदमी पार्टी अब अपने पार्षदों का समर्थन खो चुकी है और उसे अब निगम सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नही है।

Related posts

Delhi Breathes Easier: Best AQI in 7 Years Marks Turning Point in the Capital’s Clean Air Journey.

delhicivicalerts

दिसंबर में आएगा एमसीडी अधिकारियों का बजट, बदलाव का रोडमैप! ऐसे समझिए…

delhicivicalerts

Narela Zone Ward Committee Meeting: बड़ी-बड़ी कच्ची कॉलोनियां कट रही है और इन पर रोक लगे

delhicivicalerts

Leave a Comment