DelhiCivicAlerts
Delhi Alerts

महिला अदालत पर आप और बीजेपी आमने सामने

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल दिल्ली के कानून व्यवस्था को हथियार बनाकर सियासी लाभ लेने की कोशिश में हैं तो बीजेपी भी पीछे नहीं है। केजरीवाल ने तो अखिलेश यादव को दिल्ली बुलाकर बाकायदा बीजेपी पर सियासी तीर चलाए तो उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने केजरीवाल को समर्थन दे ने की बात कह डाली। इंडिया एलायंस कांग्रेस के साथ केजरीवाल है। केजरीवाल ने इस मौके पर कहा

निर्भया घटना के 12 साल बाद भी महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा की घटनाएँ कम नहीं हुई है बल्कि कई गुना बढ़ गई है।
क्या यह कहना ग़लत है कि शाम को बेटी नहीं लौटती जल्दी तो मां बाप को डर लगता है?
आख़िर पुलिस कुछ क्यों नहीं करती? हाँ क्योंकि इनके ऊपर बैठे लोग कुछ नहीं करते। इनके ऊपर अमित शाह कुछ नहीं करते।
आपने मुझे ज़िम्मेदारी दी थी कि इस स्कूल अस्पताल ठीक करो बिजली ठीक करो, मैंने कर दी। मैंने अपना काम कर दिया।
10 साल पहले आपने BJP की केंद्र सरकार को एक ही ज़िम्मेदारी दी कि दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देने का लेकिनउन्होंने वो तक नहीं किया

BJP वाले कहते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है। जिसके घर की महिलाओं के साथ होता है उनसे पूछिए। दिल्ली में रोज़ 10 महिलाओं का अपहरण होता है।
महिलाएँ BJP और अमित शाह के लिए कोई मुद्दा नहीं है।
अमित शाह के पास एक ही काम है कि विधायक चोड दो, सरकार गिरा दो।
अगली बार बीजेपी वाले वोट मांगने आए तो उनको कहना हमारे लिए बीजेपी मुद्दा नहीं है।
मैंने स्ट्रीट लाइट लगायी CCTV कैमरे लगवाए गए दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं।
BJP वालों को अब झुग्गी वाले याद आ रहे हैं लेकिन जिन झुग्गियों में आज दो सौ रहे हैं और तीन महीने बाद इन झुग्गियों को तुड़वाएंगे

बीजेपी ने किया पलटवार

वही फिरोजशाह रोड स्थित अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया। सांसद कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों ने महिला अदालत मंच पर अखिलेश यादव और विभव कुमार को बैठाने को लेकर केजरीवाल के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन*

बीजेपी का आरोप केजरीवाल आपने घर में महिला सांसद की पिटाई करबाते है वो महिला सुरक्षा के नाम पर छलावा कर रहे है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा आज जिस मंच से महिला सम्मान की बड़ी बड़ी बातें की जा रही थी उस मंच पर बैठे गणमान्यों एवं उनके परिवार पर ही महिला अपमान को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है चाहे वह अरविंद केजरीवाल हो या फिर अखिलेश यादव। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि महिला अदालत लगाने वाले अरविंद केजरीवाल काश अपने सहयोगी विभव कुमार को बाहर करके आज श्रीमती स्वाति मालीवाल को न्याय दे देते, लेकिन उन्होंने विभव कुमार को लेकर आज तक चुप्पी साधे रखी है। निर्भया दिवस कार्यक्रम में अखिलेश यादव को बुलाना बहन निर्भया का अपमान। जिस नेता के पिता महिला उत्पीड़क युवकों का बचाव करते हुए कहा था कि लड़को से गलती हो जाती है उनके साथ केजरीवाल का महिला सम्मान कार्यक्रम करना काफी हैरान करता है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव के पिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को कौन भूल सकता है जिन्होंने महिला उत्पीड़क युवकों का बचाव करते हुए कहा था कि लड़को से गलती हो जाती है उनके साथ केजरीवाल का महिला सम्मान कार्यक्रम करना काफी हैरान करता है।




*

आज *

Related posts

India’s first 200 TPD cattle dung-based Biogas Plant is here in Najafgarh!

delhicivicalerts

सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा आदेश के बाद अवैध निर्माण की गुत्थी और उलझी, क्या निगम जाएगा सुप्रीम कोर्ट?

delhicivicalerts

एलजी का अभिभाषण और सीएजी रिपोर्ट: दिल्ली विधानसभा की फरवरी सत्र की प्रमुख बातें

delhicivicalerts

Leave a Comment