DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

तो भ्रष्टाचार से नाराज 8 ‘आप’ विधायकों ने ज्वाइन कर ली भाजपा

आम आदमी पार्टी (आप) को एक बड़ा झटका देते हुए, दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की ने भाजपा ने आठ “आप” विधायकों को अपने पाले में शामिल कर लिया। निगम पार्षद अजय राय और खादी बोर्ड चेयरमैन विजेन्द्र गर्ग भी भाजपा में शामिल हुए।

इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है। विधायकों ने कहा कि “आप” में टिकट वितरण में भेदभाव और भ्रष्टाचार से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

शामिल होने वाले प्रमुख विधायकों में भावना गौड़, मदन लाल, गिरीश सोनी, राजेश ऋषि, भूपेन्द्र जून, नरेश यादव, पवन शर्मा और रोहित मेहरौलिया शामिल हैं। खादी बोर्ड के चेयरमैन विजेन्द्र गर्ग और निगम पार्षद अजय राय भी बीजेपी में शामिल हो गए।

बैजयंत जय पांडा ने कहा कि यह दिन दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ साबित होगा। उन्होंने कहा कि “आप” पार्टी ने दिल्लीवासियों का विश्वास तोड़ा है, जिससे नाराज होकर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को लागू करने के लिए दिल्ली को भाजपा की डबल इंजन सरकार की जरूरत है। उन्होंने “आप” पर भ्रष्टाचार और झूठे वादों का आरोप लगाया।

भाजपा का परिवार तेजी से बढ़ रहा है और यह परिवर्तन का संकेत है। भाजपा “देश पहले, पार्टी फिर, और खुद आखिरी” के सिद्धांत पर काम करती है।

Related posts

MCD: सितंबर महीने के पहले शनिवार को पैरेंट-टीचर मीटिंग (PTM), सफाई पर ख़ास ज़ोर

delhicivicalerts

औसतन 14 बार  हर रोज़ दिल्ली में हुई बिजली कटौती, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने किया बड़ा दावा

delhicivicalerts

नवरात्र–दीपावली पहले आने का अनोखा असर: दिल्ली में डेंगू केस कम…भौंचक?

delhicivicalerts

Leave a Comment