DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

यूजर चार्ज पर आमने सामने भाजपा और आप, बीजेपी ने कल बुलाई बैठक

यूजर चार्ज को वापस लेने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में ठन गई है। आप के पार्षदों ने सोमवार को सिविक मुख्यालय में प्रदर्शन किया और मेयर से यूजर चार्ज वापस करने की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि मेयर बनते ही राजा इकबाल ने कहा था कि यूजर चार्ज तत्काल वापस लिया जाएगा, लेकिन एक महीने बाद भी यूजर चार्ज का आदेश वापस नहीं लिया गया है। राजा इकबाल के मेयर बनने के बाद 6 मई को मैंने एक चिट्ठी लिख कर यूजर चार्ज वापस लेने की मांग की थी। लेकिन अभी तक मेयर ने मेरी चिट्ठी का जवाब नहीं दिया है। अगर मेयर नेता प्रतिपक्ष की चिट्ठी का जवाब नहीं देते हैं तो दिल्ली की आम जनता की चिट्ठी का क्या जवाब देते होंगे।

आरोप लगाया कि यूजर चार्ज खत्म करने के प्रस्ताव को भाजपा मेयर ने एमसीडी सदन के एजेंडे मे शामिल करने से इन्कार कर दिया है। इससे नाराज अंकुश नारंग ‘‘आप’’ पार्षदों के साथ सिविक सेंटर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। बाद में मेयर राजा इकबाल से मुलाकात हुई। नारंग का कहना है कि
भाजपा बहानेबाजी कर रही है कि यूजर चार्ज वापस नहीं ले सकती है। यूजर चार्ज का आदेश स्टैंडिंग कमेटी वापस ले सकती है। जब स्टैंडिंग कमेटी ने यूजर चार्ज को लागू ही नहीं किया है, तो कैसे वापस लेगी? यूजर चार्ज तो निगमायुक्त ने खुद लागू किया है।

बीजेपी ने कल बुलाई बैठक

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने भाजपा आर.डब्लू.ए. प्रकोष्ठ के माध्यम से कल नागरिक संगठनों की एक बैठक बुलाई है जिसमें महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह की उपस्थिती में यूजर्स सरचार्ज पर चर्चा होगी।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की खेदपूर्ण है की बजट 2025-26 में यूजर्स सरचार्ज का प्रस्ताव ला कर उसे पारित करवाने वाली आम आदमी पार्टी आज इसके विरोध पर घडिय़ाली आंसू बहा रही है।

Related posts

Delhi Traffic Police Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Zeal

delhicivicalerts

Delhi Enacts Landmark School Fee Regulation Act: Transparency and Accountability Take Center Stage

delhicivicalerts

दिल्ली एनडीएमसी ट्यूलिप महोत्सव 2025: नीदरलैंड की मैत्री से खिली हरियाली

delhicivicalerts

Leave a Comment