DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा,भाजपा सरकार का मेगा सफाई अभियान फ्लॉप, धरना प्रदर्शन करेगी AAP

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा चलाए गए मेगा सफाई अभियान पर जोरदार हमला किया। एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने सेंट्रल जोन में फैले कूड़े ढेर की फोटो दिखाते हुए कहा कि दिल्ली में हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा दिखाई दे रहा है। दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार ने मेगा सफाई अभियान चलाने का सिर्फ नाटक किया। मुख्यमंत्री और मंत्री से लेकर भाजपा के नेताओं ने साफ जगह फोटो खिंचवाया और मेगा सफाई अभियान चलाने का फर्जी दिखावा किया। वल्नरेबल पॉइंट कम होेने के बजाय बढ़ गए हैं और ढलाव घरों में कूड़े के अंबार लगे हैं। उन्होंने मेयर को चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होगी तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी।

सेंट्रल जोन के निगम पार्षद वार्ड -142 सारिका चौधरी, वार्ड -184 हेमा श्रीचंद वोहरा, वार्ड- 168 पंकज गुप्ता, वार्ड – 179 राकेश लोहिया, वार्ड -170 भागवीर चौधरी, वार्ड -169 काजल सिंह और वार्ड -147 की कुसुम मौजूद रहे।

एमसीडी में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा ने दिखाया कि उसकी चार इंजन की सरकार (केंद्र, दिल्ली, एलजी और एमसीडी) मिलकर यह सफाई अभियान चला रहे हैं। केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया और एमसीडी व दिल्ली सरकार ने मिलकर यह मेगा सफाई अभियान चलाया। दिल्ली की जनता को बताया गया कि यह मेगा सफाई अभियान 250 वार्डों में चलाया गया है। सीएम, मेयर डिप्टी मेयर रोज एक वार्ड में जाकर फर्जी सफाई अभियान की तस्वीरें खिंचवाते रहे। वह तश्वीरें असली नहीं थीं। ये लोग घर से निकलते थे, गाड़ी से उतरते थे, जहां जगह साफ दिखती थी, वहां खड़े होकर स्टाइल में फोटो खिंचवाते थे और कहते थे कि मेगा सफाई अभियान चल रहा है।

सेंट्रल जोन की सड़कों पर पड़े कूड़े की तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि दिल्ली के सेंट्रल जोन के हालात बयां करती हैं। पहले भी ढलाव भरे रहते हैं, दिल्ली में कुछ वल्नरेबल पॉइंट्स थे। आज भाजपा ने हर जगह वल्नरेबल पॉइंट बना दिया है। पूरे इलाके को जर्जर हालत में कर दिया है, हर जगह कूड़ा ही कूड़ा है। ये तस्वीरें दिल्ली के मेगा सफाई अभियान की हकीकत बयां करती हैं। मेयर को बताना चाहिए कि क्या वे 117 पार्षदों के मेयर हैं या सिर्फ 250 पार्षदों के मेयर हैं? हमें लगता है कि वह 117 पार्षदों के भी मेयर नहीं हैं, क्योंकि ये तस्वीरें उन वार्डों की भी हैं, जहां से भाजपा के पार्षद हैं।

अंकुश नारंग ने कहा कि ये तस्वीरें दिल्ली के मेगा सफाई अभियान की हकीकत की पोल खोलती हैं, जिसका रेखा गुप्ता खूब प्रचार-प्रसार कर रही हैं। सेंट्रल जोन में 25 पार्षद हैं, जिनमें से सात “आप” के, दो कांग्रेस के और बाकी भाजपा के हैं। लेकिन सेंट्रल जोन के सभी 25 पार्षदों के वार्डों में यही हालात हैं। सेंट्रल जोन में मेगा सफाई अभियान कहीं नहीं चला। सरकार दावा कर रही है कि वल्नरेबल पॉइंट्स खत्म कर रहे हैं। लेकिन इसके उलट वल्नरेबल पॉइंट्स बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही ढलाव भी कूड़े से भरे पड़े हैं। सड़कें कूड़े से भरी पड़ी हैं, जिससे मच्छर और बीमारियां बढ़ रही हैं। लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। अब मानसून का समय आने वाला है और बरसात में बीमारियां और फैलेंगी। क्या इससे होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों की जिम्मेदारी भाजपा लेगी?

सेंट्रल जोन में 25 पार्षदों को कहीं 10 टिप्पर, तो कहीं 15 टिप्पर दिए गए थे, लेकिन अब हालत यह है कि दो टिप्पर से ज्यादा नहीं आ रहे। चार इंजन की सरकार वाली भाजपा कहती है कि एमसीडी को शानदार नेतृत्व मिला है। उसको बताना चाहिए कि 10-15 टिप्पर की जगह दो-तीन टिप्पर क्यों हो गए? इतने कम टिप्पर से कूड़ा कैसे उठेगा? कूड़ा नहीं उठेगा, तो ढलाव भरे रहेंगे। सफाई कर्मचारी भले ही वल्नरेबल पॉइंट्स पर सफाई करे, लेकिन टिप्पर नहीं आएगा, तो कूड़ा उठेगा नहीं। इसलिए वल्नरेबल पॉइंट्स बढ़ते जा रहे हैं।

हर वार्ड में पहले एक टाटा 407 थी, जो सिल्ट उठाती थी, उसे भी इन्होंने बंद कर दिया। अब ये कहेंगे कि स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनी, इसलिए कंसेशनरी का टेंडर दोबारा नहीं हो पा रहा। लेकिन पिछले तीन साल से टेंडर नहीं हुआ। ढाई साल तक “आप” सत्ता में थी, तब ऐसे हालात नहीं थे। आज सेंट्रल जोन के हालात के लिए भाजपा पूरी तरह जिम्मेदार है। भाजपा की चार इंजन की सरकार सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए रोज नया प्लान लाती है, लेकिन उसे जमीन पर लागू नहीं कर पाती। इनका मेगा सफाई अभियान पूरी तरह फ्लॉप हो गया है।

हम मेयर राजा इकबाल को ज्ञापन देकर पांच दिन का समय दिए हैं कि इस स्थिति को सुधार लें। अगर वे पांच-छह दिन में दुरुस्त नहीं करेंगे, तो सातवें दिन हम धरना करेंगे। सड़क पर और मेयर राजा इकबाल के घर के सामने कूड़ा छोड़ आएंगे। मेरी मांग है कि कमिश्नर और राजा इकबाल तुरंत टिप्पर लगवाएं और सभी वार्डों की गंदगी खत्म करें, जैसा कि “आप” की सरकार में कूड़ा उठता था।

इस दौरान दरियागंज (142 नंबर वार्ड) से “आप” की पार्षद सारिका चौधरी ने कहा कि भाजपा कहती थी कि सत्ता में आने पर अच्छा काम करेंगे, लेकिन उनकी चार इंजन की सरकार फेल हो गई है। मेरा 142 नंबर वार्ड दिल्ली के बड़े वार्डों में से एक है। पहले वहां 15 टिप्पर आते थे, लेकिन पिछले तीन-चार महीनों से इन्हें घटाकर छह कर दिया गया। सदन में शिकायत करने पर छह टिप्पर को तीन कर दिया गया। इतने बड़े वार्ड में, जहां प्रगति मैदान, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा और राजघाट जैसे वीआईपी इलाके हैं, जहां से देश के प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री गुजरते हैं, वहां कूड़ा नहीं उठ रहा। उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन में 800 साल पुरानी दरगाह है और देश-विदेश से हजारों पर्यटक आते हैं। लेकिन पूरे इलाके में कूड़ा ही कूड़ा फैला है। लोग पार्षदों के पास शिकायत लेकर आ रहे हैं।

सारिका चौधरी ने कहा कि मेरे वार्ड में टिप्पर छोटे कर दिए गए, और घरों से कूड़ा उठाने वाले टिप्पर भी बंद कर दिए गए। इससे हालात खराब हो गए हैं। लोग कूड़ा उठाने की शिकायत कर रहे हैं। बारिश होने पर कूड़ा सड़कों पर फैलेगा, जिससे बीमारियां फैलेंगी। मैंने मेयर और अंकुश नारंग को पत्र लिखकर दो-तीन दिन में समस्या हल करने को कहा है। विधायक के कहने पर निजामुद्दीन बस्ती में जल बोर्ड ने तीन महीने से पानी बंद कर रखा है, सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। भाजपा को दलित विरोधी, मुस्लिम विरोधी और गरीब विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर मेयर दो-तीन दिन में समस्या हल नहीं करते, तो वे अपने वार्ड का कूड़ा मेयर, दिल्ली के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के घर के बाहर फेंक देंगी।

संगम विहार (168 नंबर वार्ड) से “आप” पार्षद पंकज गुप्ता ने बताया कि मुझे उम्मीद थी कि भाजपा के बड़े-बड़े वादों, स्वच्छ भारत अभियान और चार इंजन की सरकार से दिल्ली स्वच्छ होगी। लेकिन जब से भाजपा की एमसीडी में सरकार आई है, चारों तरफ गंदगी फैल गई है।

Related posts

सैलरी बकाया हुई तो चुनाव के दिन निगम शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश का किया ऐलान

delhicivicalerts

दिल्ली में अवैध स्पा, ओयो होटल और रेस्टोरेंट पर मेयर महेश कुमार की सख्त कार्रवाई का आदेश, DHO की चुप्पी

delhicivicalerts

Dwarka Housing Scheme 2024: DDA Announces E-Auction For 173 Flats, Bidding To Begin On September 24; Check Schedule

delhicivicalerts

Leave a Comment