DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

ट्रिपल इंजन को मिला टर्बो का साथ, ढाई साल बाद निगम की सबसे पावरफुल दोनों सीट पर बीजेपी का कब्जा, आप यहां भी पीछे

निगम के एकीकरण के ढाई साल में सबसे पावरफुल स्थायी समिति की चेयरमैन पद पर बीजेपी की उम्मीदवार सत्या शर्मा का कब्जा हो गया।
11 वोट पाकर सत्या शर्मा स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन बन गई। आप के प्रवीण राजपूत को सिर्फ 7 वोट मिले। वैसे सियासी गणित से पहले ही तय हो गया था कि बीजेपी की जीत होगी ऐसे में ये चुनाव सिर्फ औपचारिकता भर रह गया था।
अध्यक्ष के चुनाव के बाद मेयर राजा इकबाल ने आसान छोड़ दिया और सत्या ने अध्यक्षता करते हुए डिप्टी चेयरमैन का चुनाव करवाया और खुद भी वोट डाला। उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा जमाया और सुंदर सिंह को 18 वोटो में से 11 मिले आम आदमी पार्टी की मोहिनी को 7 वोट मिला।

जीत के बाद सत्याने कहा कि ढाई साल में कोई काम नहीं हो पाया लेकिन अब सभी पार्षद मिल कर काम करेंगे। मैं भी आपके साथ काम करूंगी। फिर प्लेन क्रैश की घटना पर मौन हुआ साथ ही किसी भी तरह का सेलिब्रेशन नहीं होगा ये कहते हुए मीटिंग के मिनिट्स कन्फर्म करने के बाद सभा स्थगित हो गई।

आप के कार्यकाल में 3 बार बनी पीठासीन अधिकारी

तीन बार पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी निभा चुकी है आम आदमी पार्टी ने सियासी तौर पर कम नंबर होने के बाद भी बीजेपी को walkover नहीं दिया। हालानिक 18 सदस्यों में कोई भी सदस्य किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सकता है।

स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव इस कमेटी के लिए चुनकर आने वाले 15 सदस्य-पार्षदों में से ही कराया जाता है। इस कमेटी के लिए 6 सदस्यों का चुनाव सदन की बैठक में सीधे तौर पर किया जाता है, जबकि 12 सदस्यों का चुनाव सभी 12 जोन में से एक-एक सदस्य के चुनाव के जरिये किया जाता है। बीजेपी की वरिष्ठ निगम पार्षद सत्या शर्मा को 3 जून की एमसीडी के सदन की बैठक में ही सीधे तौर पर किया गया था। यह स्थान बीजेपी के एक निगम पार्षद के विधायक चुने जाने के बाद रिक्त हुआ था।

स्टेंडिंग कमेटी के ये 18 सदस्य रहे वोटर

बीजेपी पार्षदः

सत्या शर्मा, वार्ड- 226
सुंदर सिंह, वार्ड- 158
पंकज लूथरा, वार्ड- 216
शिखा भारद्वाज, वार्ड- 58
इंद्रजीत सेहरावत, वार्ड- 133
नीमा भगत, वार्ड- 210
सत्यपाल सिंह, वार्ड- 248
राजा इकबाल सिंह, वार्ड- 13
राजपाल सिंह, वार्ड- 174
अंजू देवी, वार्ड- 29
जगमोहन महलावत, वार्ड-156

आप पार्षदः
प्रवीन कुमार, वार्ड- 105
मोहिनी जीनवाल, वार्ड- 218
अंकुश नारंग, वार्ड- 87
आमिल मलिक, वार्ड- 246
रमिंदर कौर, वार्ड- 100
दौलत, वार्ड- 44
राफिया माहिर, वार्ड-7

Related posts

धर्म अलग होने के नाते मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे दिल्ली के इस इलाके के लोग…जलमंत्री परवेश वर्मा का  बड़ा दावा

delhicivicalerts

Har Ghar Tiranga Concert: CM Rekha Gupta Urges Citizens to Honour the Tricolour and Serve the Nation

delhicivicalerts

CM Rekha Gupta Hails Success of Sindoor and Mahadev Missions in Assembly

delhicivicalerts

Leave a Comment