DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWS

DELHI-NCR METRO- ब्लू लाइन से गाज़ियाबाद, इंदिरापुरम को मिलेगी कनेक्टिविटी, पढ़िए कहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन?

DELHI-NCR METRO-मेट्रो अब दिल्ली ही नहीं एनसीआर के शहरों नोएडा,गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव की लाइफलाइन बन चुकी है। आंकड़ा कहता है कि दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 352 किलोमीटर (फेज 3 तक)। फेज 4 4 पूरा होने तक ये 462 किलोमीटर और फेज 5 तक मेट्रो नेटवर्क 490 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा। फेज 5 के तहत 28.8 किलोमीटर लंबे नेटवर्क का प्लान तैयार हो गया है।

मेट्रो ने बताया कि फेज 5 काम जल्द शुरू होगा। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

फेज 5 बढ़ेगी गाज़ियाबाद की कनेक्टिविटी

अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली से सटे पॉश गाजियाबाद, इंदिरापुरम, शक्ति खंड और साहिबाबाद जैसे इलाकों में मेट्रो पहुंचेगी। गाजियाबाद मेट्रो कॉरिडोर की डीपीआर के लिए डीएमआरसी ने जीडीए यानि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से आधिकारिक सहमति मांगी है और GDA इसे मंजूरी देने के मूड में है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेट्रो की तरफ से गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) ने किसी भी तरह के फंड की मांग नहीं। यही वजह है कि इस बार डीपीआर बनाने की मंजूरी को हरी झंडी देने में जीडीए को मुश्किल नहीं होगी। इससे पहले कई वजहों से डीपीआर को मंजूरी नही मिल सकी।

फेज 5 में Red line का होगा extension

गाजायिबाद में रेड लाइन का आखरी स्टेशन शहीद स्थल न्यू बस अड्डा है जो गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जाएगा। ये रूट 3 किलोमीटर का होगा जिसमें एक नया स्टेशन बनेगा।

बढ़ेगी नोएडा Blue line कनेक्टिविटी   

Blue line पर आखिरी मेट्रो स्टेशन नोएडा इलेक्ट्रॉनिक है जिसे साहिबाबाद तक बढ़ाया जाएगा। जिसमें करीब 5.1 किलोमीटर लंबे रूट के 5 नए स्टेशन प्रस्तावित हैं। इंदिरापुरम, शक्ति खंड, वैशाली, और वसुंधरा जैसे इलाके में मेट्रो स्टेशन बनेंगे।

Related posts

इमारत की दीवार गिरी दो की मौत

delhicivicalerts

Delhi Issues Advisory to Ban Cow and Camel Sacrifice During Bakra-Eid

delhicivicalerts

Primary education should be in the mother tongue-Sunil Ambekar

delhicivicalerts

Leave a Comment