DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

नजफगढ़ जोन में DEMS  विभाग के यूडीसी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नजफगढ़ क्षेत्र में 4 अगस्त 2025 को की गई। सीबीआई की जारी  प्रेस रिलीज के मुताबिक जारी की , आरोपी ने एक रिटायर्ड कर्मचारी से उसकी ग्रेच्युटी की रकम जारी करने के बदले में पूरी राशि का 10 प्रतिशत यानी 83,856 रिश्वत के रूप में मांगा था। जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो उसे धमकाया गया कि बिना रिश्वत दिए पूरी ग्रेच्युटी राशि जारी नहीं की जाएगी।

लगातार बातचीत के बाद आरोपी ने 50 हजार लेकर फाइल आगे बढ़ाने और बाकी रकम जारी करने की प्रक्रिया पूरी करने का लालच दिया। लेकिन शिकायतकर्ता ने इस भ्रष्ट आचरण की शिकायत सीबीआई से कर दी। इसके बाद सीबीआई ने योजना बनाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

– भ्रष्टाचार पर सीबीआई की ज़ीरो टॉलरेंस नीति

यह कार्रवाई सीबीआई की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें वह भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोरतम कदम उठाने के लिए दृढ़ है। सीबीआई ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनसे कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है या भ्रष्ट आचरण करता है, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें।

Related posts

पहलगाम आतंकी हमला : पाकिस्तानियों के देश छोड़ने में सिर्फ एक दिन बाकी, फिर भी दिखे तो पुलिस को बताएं

delhicivicalerts

100 वर्ष पहले 24 अगस्त 1925 को ब्रिटिश शासनकाल में भारतीय मूल के विट्ठल भाई जावेरभाई पटेल केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए: सीएम रेखा गुप्ता

delhicivicalerts

दिल्ली में बीजेपी सांसदों को विशेष ज़िम्मेदारी: बजट अभियान में जुटेंगें

delhicivicalerts

Leave a Comment