थाना शालीमार बाग के मुताबिक 10.08.2025 को शाम लगभग 5:30 बजे, अंकित कुमार (25) दिल्ली के शालीमार बाग स्थित बीके-2 स्थित एमसीडी स्विमिंग पूल में तैरते समय डूब गया। उसके छोटे भाई और दोस्त उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को बीजेआरएम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। पूछताछ और एमएलसी संख्या 332/25 के आधार पर, धारा 106(1) बीएनएस (पुरानी धारा 304ए आईपीसी) के तहत एफआईआर संख्या 477/25 दर्ज की गई है। जाँच जारी है।
पुलिस का कहना है कि मृतक अंकित दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में उतरा लेकिन वह डूब गया। लाश को पोस्टचमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस अंकित को दोस्तों और पूल के कर्मचारियों का बयान दर्ज कर रही। जांच के बाद ही पता चलेगा ये हादसा था या फिर कोई साज़िश। अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

