DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

“इस सदन का प्रत्येक पत्थर उन महान आत्माओं की विरासत समेटे है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय योगदान दिया” – गजेन्द्र सिंह शेखावत

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने विधानसभा कक्ष की तुलना सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर से करते हुए कहा कि यह सदन उन नेताओं के साहस, बलिदान और नैतिक शक्ति का सजीव साक्षी है, जिन्होंने कठिनतम परिस्थितियों में पूरे देश में स्वतंत्रता की ज्योत जलाने का कार्य किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस सदन का प्रत्येक पत्थर उन महान आत्माओं की विरासत समेटे हुए है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय योगदान दिया।

वैदिक काल से चली आ रही सभा और समिति जैसी संस्थाओं, मौर्य और गुप्त काल के जन-केंद्रित शासन तथा रामायण, महाभारत और अशोक के शिलालेखों में निहित लोकतांत्रिक भाव को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2021 में संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को “लोकतंत्र की जननी” घोषित किया था।

उन्होंने 1858 के गवर्नर जनरल की परिषद से लेकर स्वतंत्रता-उपरांत संविधान सभा और वर्तमान संसद तक इस सदन के विकास की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों के सपनों के भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा, तेलंगाना विधान परिषद के उपाध्यक्ष बांदा प्रकाश, महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोहरे, बिहार विधान परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. राम वचन राय, मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष थॉमस ए. संगमा और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भी सत्र को संबोधित किया।

Related posts

Cleanliness rally organized in the Delhi University area of Civil Lines Zone

delhicivicalerts

Rekha Gupta Demands Action Over Rs 5,200 Crore Labour Fund Left Unspent by AAP Government

delhicivicalerts

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव: 12 सीटों को जीतने के लिए कांग्रेस की अहम बैठक

delhicivicalerts

Leave a Comment