DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

अधिकारियों बनाम पार्षद की जंग—बादल कुमार को एक्सटेंशन से मिली नई ताकत

शाहदरा साउथ जोन की डीसी बादल कुमार और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। ताज़ा ख़बर है कि इंडियन स्टेटिसटिक्स सर्विसेज के 2010 बैच के अधिकारी बादल कुमार को 01.08.2025 से 31.07.2026 तक (1 साल) का एक्सटेंशन मिल गया।

ताजा विवाद में निगम की स्टैंडिंग कमेटी की पिछली बैठक में बीजेपी के निगम पार्षद पंकज लूथरा ने एक जेई मोहित कालरा का नाम लेकर शाहदरा साउथ जोन के निगम उपायुक्त बादल कुमार के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। पलटवार में बादल कुमार ने पार्षद पंकज लूथरा को अवैध निर्माण में ‘शेयर होल्डर’ का नाम दे डाला ये सब कुछ कमिश्नर अश्विनी कुमार के सामने हो रहा था हालांकि  निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने भी मामले को संभालते हुए अधिकारी का बचाव किया और पार्षद को सुना दिया।

नेता विपक्ष अंकुश नार्ग ने इस मुद्दे को मीडिया में उठाया भी था।

Related posts

डिजिटल शिक्षा की ओर MCD का कदम: सभी प्राथमिक स्कूलों में होंगे PM e-Vidya ऐप वर्कशॉप!”

delhicivicalerts

आम आदमी पार्टी की घडोली से निगम पार्षद प्रियंका गौतम भाजपा में शामिल

delhicivicalerts

MCD साउथ ज़ोन की अनूठी पहल- अर्बन अपैथी (Urban apathy) खत्म करने के लिए दौड़ लगाई

delhicivicalerts

Leave a Comment