DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

रेखा गुप्ता के विधानसभा के सामने ‘अवैध’बैंक्वेट! , पार्षद ने कहा एक बड़ा घोटाला…

दिल्ली का पीतमपुरा इलाका मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग (Shalimar Bagh Assembly Constituency) में आता है। वार्ड 57 से पार्षद डॉ. अमित नागपाल  (बीजेपी पार्षद) ने वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बढ़ते बैंक्वेट हॉलों और उनके अवैध संचालन को लेकर दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों पर संगीन इल्जाम लगाया। पार्षद ने कहा कि रेखा गुप्ता सड़क पर निकल कर बहुत काम कर रही हैं हम कार्यकर्ताओं का ही काम है उनको इन चीजों का ध्यान दिलाना।

नियम है कि वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बने सभी बैंक्विट हॉल को एमसीडी नियमों के तहत कन्वर्जन चार्ज जमा करना होता है क्योंकि इसका यूज़ Industrial to commercial हो रहा है। बैंक्विट हॉल में फ्लोर कितना होगा? कई बैंक्विट हॉल के अंदर कमरे और किचन बने हैं, इसकी परमिशन किसने दी?

आरोप है कि आज़ादपुर से वज़ीरपुर और पंजाबी बाग़ तक कई अवैध बैंक्विट हॉल चल रहे हैं। डॉ. अमित नागपाल ने आरोप लगाया कि कई हॉल में अवैध फ्लोर और रसोईघर बनाए गए हैं। छत पर कोई अनुमति नहीं है। इसके अलावा कई हॉल में अलग-अलग फंक्शन हो रहे। अवैध निर्माण के कारण आग को लेकर सुरक्षा खतरा लगातार बना हुआ है। वज़ीरपुर गाड़ी ठीक करने, शोरूम खोलने की जगह नहीं बल्कि  इंडस्ट्री है। यह सिर्फ इंडस्ट्री के लिए जबकि यहां दशकों पुराने शोरूम है शायद ही किसी ने कन्वर्जन चार्ज जमा किया।

निगम की जुलाई महीने की साधारण सभा की बैठक में नागपाल ने दिल्ली नगर निगम से ये सवाल पूछे-

1.  दिल्ली में कितने इंडस्ट्रियल एरिया हैं? प्रत्येक में कितने बैंक्विट हॉल, ओयो होटल व गाड़ियों के शोरूम हैं? नाम व स्थान सहित जानकारी दें।

2. दिल्ली में कितने बैंक्विट हॉल, ओयो होटल व गाड़ियों के शोरूम रेजिडेंशियल एरिया में बनाए गए हुए हैं? कृपया नाम व स्थान वार्ड अनुसार जानकारी दें।

3  . क्या इंडस्ट्रियल एरिया में बैंक्विट हॉल खोलने की अनुमति है? यदि हां, तो एमसीडी द्वारा कौन-कौन से टैक्स लिए जाते हैं? एवं किस-किस प्रकार के उन्हें लाइसेंस दिए जाते हैं क्या उसमें फ्लोर अनुसार परमिशन दी जाती है कृपया हर बैंक्विट हॉल के नाम सहित यह जानकारी दें उन्हें कितने फ्लोर पर फंक्शन करने की परमिशन दी गई है और उनकी रसोई कहां बनी हुई है ग्राउंड फ्लोर पर या टॉप फ्लोर पर कृपया जानकारी देने की कृपा करें

3. क्या दिल्ली के सभी बैंक्विट हॉल द्वारा कन्वर्जन चार्ज लिया गया है या नहीं? यदि नहीं, तो उन्हें नोटिस कब दिया जाएगा? और उन्हें कब तक सील कर दिया जाएगा

4. क्या सब बैंक्विट हॉल में छत पर भी कार्य करने की अनुमति दी गई है? एवं कितनी सबकी मंजिलें पास हैं? नाम एवं वार्ड अनुसार जानकारी दें।

पार्षद ने कहा कि कारवाई तो दूर सवालों का जवाब तक नही दिया। साफ है ये सब कुछ अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है। इन अधिकारियों पर कारवाई क्यों नहीं? अधिकारी सवालों पर जवाब नहीं दे रहे फाइल दबा के बैठ गए। दिल्ली में बड़ा घोटाला चल रहा है।

टिन शेड का टेंपरेरी स्ट्रक्चर

अवैध बैंक्वेट लगा रहे करोड़ों रुपए का रेवेन्यू चूना

कन्वर्जन चार्ज पर करीब 10 गुना पेनल्टी लगती है। साफ है ये सभी दिल्ली के खजाने को करोड़ों की चपत लगा रहे। एडवरटाइजिंग के नियम के तहत 9-3 से ऊपर का बिल बोर्ड नही होना चाहिए। लेकिन आजादपुर से चलकर वजीरपुर की तरफ जाने पर बड़े-बड़े होर्डिंग मिल जाते हैं। इनके विज्ञापनों का खर्चा निगम की जेब में नहीं जाता। हाउस टैक्स और कन्वर्जन चार्ज ही नहीं बल्कि विज्ञापन विभाग को भी बड़ी चपत लग रही है। दिल्ली नगर निगम लगातार फंड की कमी का रोना रोता है। जल्दी ही मेयर ने शहरी विकास मंत्री से 500 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मांगा था लेकिन एमसीडी की नाक के नीचे ये बैंक्वेट कई तरह से सरकारी खजाने की रकम को खुद डकार रहे हैं.

रेजिडेंशियल एरिया में भी खुल गये हैं बैंक्वेट

अमित नागपाल के मुताबिक पीतमपुरा का रेजिडेंशियल एरिया भी अवैध बैंक्विट हॉल खुल गये हैं लिहाजा निगम से सवाल पूछे लेकिन 2 महीने बाद भी जवाब नहीं मिला….पूछे गये सवालों में…

दिल्ली में कितने रेजिडेंशियल एरिया में बैंक्विट हॉल/रेस्टोरेंट संचालित हैं? उनके नाम व लोकेशन एवं वार्ड सहित जानकारी दें।

6 . क्या इन सभी बैंकट हॉल एवं रेस्टोरेंट का  हाउस टैक्स कमर्शियल लिया जा रहा है? एवं कितना कितना दिया जा रहा है उसकी नाम सहित जानकारी दें

7. क्या सभी बैंक्विट हॉल और रेस्टोरेंट के पास लाइसेंस है? यदि हां, तो कितने फ्लोर के लिए लिया गया है? क्या इन सब में सबमें से कितनों की बेसमेंट है और क्या यह सभी बैंक्विट हॉल और रेस्टोरेंट बेसमेंट का हाउस टैक्स भी देते हैं क्या बेसमेंट में फंक्शन किया जा सकते हैं

8 . एमसीडी को प्रत्येक बैंक्विट हॉल एवं रेस्टोरेंट से सालाना कितना रेवेन्यू मिलता है? वार्ड अनुसार जानकारी दें

9 . क्या इन सभी बैंक्विट हॉल एवं रेस्टोरेंट पर लगे एडवर्टाइजमेंट बोर्ड से एमसीडी को रेवेन्यू मिल रहा है? नाम व स्थान सहित विवरण दें कितना रेवेन्यू हर बैंक्विट हॉल एवं रेस्टोरेंट से एडवर्टाइजमेंट को आ रहा है

अवैध बैंक्विट हॉल की वजह से एमसीडी में शादियों की बुकिंग रुकी

शादियों के सीजन में आजादपुर का रोड पूरी तरह जाम हो जाता है। कभी एमसीडी के कम्युनिटी हॉल और बड़े-बड़े पार्कों में शादी आयोजन होता था नागपाल कहते हैं दिल्ली का ये कल्चर वापस आना चाहिए। इन बैंक्विट में ₹1000 से लेकर ₹4000 की प्लेट मिलती है। निगम को चाहिए कि हर बैंक्विट हॉल के बाहर एक बोर्ड लगे जिसमें साफ लिखा हो कितनी कैपेसिटी की परमिशन निगम ने दी है। कुछ बैंक्विट हॉल में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की परमिशन ले ली है लेकिन ऊपर दो अवैध फ्लोर चल रहे हैं।

आग लगने की घटनाओं के बाद सभी बैंक्विट हॉल की सीढ़ियां फायर विभाग ने ठीक तो करवा दीं लेकिन क्या फायर विभाग ने इस बात की भी जांच की छत के ऊपर अवैध तरीके से फंक्शन चल रहा है। दिल्ली के जाम में बहुत बड़ी भूमिका बैंक्विट हॉल निभाते। रेजिडेंशियल एरिया के अंदर भी जीना दूभर है। क्योंकि इनमें रात भर शादियां चलती रहती हैं। घर के आगे जाम लगा होता है।

सरकार अधिकारी प्रशासन आंखें मूंदे रहें या फिर कोई कार्रवाई करेंगे।

Related posts

आखिर क्यों टल गया एमसीडी की 23 कमिटियों का चुनाव, नेता प्रतिपक्ष ने मेयर पर मढ़ दिया बड़ा आरोप

delhicivicalerts

101 malaria patients, 246 dengue patients and 17 chikungunya patients have been affected in Delhi: Mukesh Goyal

delhicivicalerts

जहाँ परिवार है, वहीं भारत की आत्मा है-बी. आर. शंकरानंद

delhicivicalerts

Leave a Comment