DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsDelhi politics

71 जगहों पर मंत्री, विधायक और पार्षदों ने की सफाई

शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने रिंग रोड फ्लाईओवर के नीचे सफाई की

समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने शालीमार बाग़ में सफाई की। स्थानीय नागरिकों से कहा कि पानी की बोतलें, फ़ूड रैपर, प्लास्टिक के थैले इधर-उधर फेंकने से ये नालियों में चले जाने से नालियां चोक होती हैं। जल भराव होता है।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजा गार्डन रिंग रोड सफाई में कहा कि दिल्ली की सड़कें साफ होंगी, लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे, तभी दिल्ली विकसित होगी। हमने संकल्प लिया है कि इस दिशा में तब तक काम करेंगे जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाए।

दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने रिंग रोड पर स्थित विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर सफाई करते हुए कहा कि कूड़ा इधर उधर न फेंके,कूड़ा कूड़े की गाड़ी में डालें,गीला कूड़ा हरे कूड़ेदान में एवं सूखा कूड़ा नीले कूड़ेदान में डालें।

दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा-2025 के दौरान धौला कुआं रिंग रोड पर खुद हाथ में झाड़ू लेकर सफाई की।

दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी आज सराय काले खां के निकट रिंग रोड की सफाई की

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रिंग रोड़ पर स्थित रोज़ गार्डन, आई.टी.ओ. फ्लाई ओवर के नीचे बस स्टाप और आसपास स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। रिंग रोड़ पर ही एक अन्य पॉइंट राजघाट बस स्टाप और आसपास दिल्ली भाजपा के संगठन महामंत्री  पवन राणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं, लोकनिर्माण विभाग एवं नगर निगम के स्थानीय कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान की सांकेतिक शुरुआत की।सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में विभिन्न राज्यों से आकर लोग रहते हैं, यहां कमाते हैं और अपने परिवार को रखते हैं इसलिए मैं उन सभी से निवेदन करुंगा कि अगर दिल्ली को सच में देश का दिल बनाना है तो  अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ रखिए और इसमें हर एक व्यक्ति का योगदान होना चाहिए।  

रिंग रोड़ पर ही एक अन्य पॉइंट राजघाट बस स्टाप और आसपास दिल्ली भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं, लोकनिर्माण विभाग एवं नगर निगम के स्थानीय कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान की सांकेतिक शुरुआत की। पवन राणा के साथ निगम पार्षद संदीप कपूर एवं प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी आदि कार्यकर्ता भी सम्मलित हुए।

सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने निगम पार्षद अनिल त्यागी के साथ आई.एस.बी.टी. कश्मीरी गेट फ्लाइओवर से चंदगी राम अखाड़ा तक की सड़क की सफाई की ।

सांसद कमलजीत सहरावत ने प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता कांगड़ा एवं विधायक उमंग बजाज की उपस्थिति में नारायणा फ्लाई ओवर के नीचे भाजपा कार्यकर्ताओं, लोकनिर्माण विभाग एवं नगर निगम के स्थानीय कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान की सांकेतिक शुरुआत की।

दक्षिण दिल्ली में रिंग रोड़ पर सफदरजंग एनकलेव एवं सरोजनी नगर फ्लाई ओवर के नीचे बस स्टाप और आसपास दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दक्षिण दिल्ली जिलाध्यक्ष माया बिष्ट एवं निगम पार्षद अरूण भाटी और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के लावा लोकनिर्माण विभाग एवं नगर निगम के स्थानीय कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान की सांकेतिक शुरुआत की।

Related posts

पार्षदों का केजरीवाल को पहला झटका दिया तो विधायक देंगे असली झटका,क्रॉस वोटिंग पर बीजेपी का तंज़

delhicivicalerts

स्पा सेंटरों पर MCD की सख्ती—अब सिर्फ मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मिलेगी इजाज़त?

delhicivicalerts

विधानसभा की पावर वाली कमिटियां हुई 35, जानें किस कमिटी में कौन सा विधायक ?  

delhicivicalerts

Leave a Comment