DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

अचानक ढही दीवार, मचा हाहाकार — उत्तम नगर में बचाव कार्य जारी


दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर एक इमारत का हिस्सा अचानक ढह गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अनुसार, मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना दोपहर करीब 3:10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।


अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, मलबा हटाया जा रहा है और फंसे हुए लोगों की तलाश की जा रही है।
पहले DFS ने पूरी इमारत के ढहने की सूचना दी थी, लेकिन बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि सिर्फ एक हिस्सा गिरा है।
पुलिस की कई टीमें भी राहत व बचाव कार्य में सहयोग कर रही हैं।

दमकल विभाग का कहना है कि मलबे से 12 साल की बच्ची और एक महिला को बाहर निकाला। बच्ची को मामूली चोट लगी है, वहीं महिला बेहोशी की हालत में है। दोनों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबा में अन्य लोगों की फंसे होने की आशंका को देखते हुए उसे हटाने का काम जारी है।

—ख़बर बस यहीं तक—

Related posts

दिल्ली बीजेपी को मिले 204 नए मंडल अध्यक्ष

delhicivicalerts

एमसीडी वार्ड समिति चुनाव 2025-देखें नई नवेली पार्टी ने किस तरह बदला वार्डों में सियासी समीकरण

delhicivicalerts

MCD साउथ ज़ोन की अनूठी पहल- अर्बन अपैथी (Urban apathy) खत्म करने के लिए दौड़ लगाई

delhicivicalerts

Leave a Comment