DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

मॉनसून दिल्ली पहुंचने से पहले ही निगम हुआ एक्टिव, एमसीडी कमिश्नर ने ली हाई लेवल मीटिंग

दिल्ली में मॉनसून अब कभी भी दाखिल हो सकता है उससे पहले ही दिल्ली नगर निगम ने मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया को रोकने के लिए हाई लेवल मीटिंग ली। दिल्ली में दो महीने जुलाई और अगस्त डेंगू जैसा रोग तेज़ी से फैलने लगता है।

“मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के प्रयास आज से ही शुरू करने होंगे। साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा,जनता को मच्छरों के प्रजनन को रोकने के उपायों के बारे में जागरूक करना, दफ्तरों से कबाड़ हटाना एवं एक दूसरे विभाग की मदद करने जैसे कार्य करने होंगे। साझा प्रयास से ही मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम कर सकते हैं।डेंगू,मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम कारण सबसे प्रभावी तरीका है।”

निगमायुक्त,अश्वनी कुमार

दिल्ली सरकार,दिल्ली नगर निगम एवं नई दिल्ली नगर पालिका परिषद अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के माध्यम से पी.टी.एम. का आयोजन कर अभिभावकों को जागरूक कर सकते हैं।

छात्रों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने एवं डेंगू गृहकार्य के माध्यम से अपने घर एवं आस पास मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए कहें। सभी विभागों को कबाड़ा हटाने की दिशा में मुहिम चलने की आवश्यकता

डीबीसी कर्मचारियों के माध्यम से डोर टू डोर जागरूकता मुहिम चलाई जाए

दिल्ली पुलिस अपने मालखानों,दिल्ली जलबोर्ड पंपिंग स्टेशनों,उद्यान विभाग पार्कों,डेम्स विभाग नालियों,सिंचाई एवं पी डब्ल्यू डी विभाग अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई का विशेष ध्यान रखे।

दिल्ली जल बोर्ड पानी के रिसाव को रोके।

अतिरिक्त आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल,दिल्ली जल बोर्ड,सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग,नई दिल्ली नगर पालिका,दिल्ली पुलिस, पी डब्ल्यू डी, सी पी डब्ल्यू डी, डी डी ए,रेलवे,पुरातत्व विभाग, कारागार विभाग,अग्निशमन विभाग के अधिकारियों सहित दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण बैठक में रहे।

Related posts

अवैध जिम्नेजियम (GYMNASIUM) पर कार्रवाई नहीं की तो DHO को किया सस्पेंड

delhicivicalerts

तारोंके जाल से निबटने का पायलट प्रोजेक्ट सीएम की विधानसभा से शुरू, दिल्ली के हर कोने में फैलेगा स्मार्ट अंडरग्राउंड वायरिंग नेटवर्क

delhicivicalerts

स्टैंडिंग कमेटी का बड़ा फैसला संपत्ति कर में मिलने वाले 10% तक की छूट को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

delhicivicalerts

Leave a Comment