DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi Alerts

भयानक करप्शन का खेल खेला गया है..पहले मुस्तफाबाद, फिर सीलमपुर में गिरी इमारत..कराएंगे जांच

बाबरपुर हादसे पर सियासी आरोप प्रत्यारोप शुरू हो चुका है। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा,
“हादसे की जांच की जाएगी.. लेकिन बार-बार ही सवाल उठता है कि इस तरीके की जहां-जहां बिल्डिंग गिर रही है वह घनी आबादी वाला इलाका है पिछली सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार करके इन इलाकों में इन मकानों को बनाया गया.. लोहे के पट्टीयो पर इन मकानों को खड़ा कर दिया गया निश्चित तौर पर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है पिछली सरकार के दौरान

एक विशेष समुदाय के लोग के ही इलाके में यह हादसे क्यों हो रहे हैं यह एक सवाल है पिछली सरकारों के दौरान उनको यहां बसाया. गया

जो भी अधिकारी इसमें लिप्त पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी..

भयानक करप्शन का खेल खेला गया है..पहले मुस्तफाबाद में गिरी सीलमपुर में गिरी इमारत..होगी जांच

एक खास तरह के इलाकों में बिल्डिंग गिर रही है, पिछले 10 साल में वोट बैंक के कारण भयानक करप्शन का खेल खेला गया है..पहले मुस्तफाबाद में गिरी अब सीलमपुर में गिरी.. हम इसकी जांच करवाएंगे.

इन मुद्दों पर कभी न कभी किसी को खुलकर बोलना ही होगा…

इस प्रकार का तुष्टिकरण कि लोहे की पटरियों पर 5-5 मंजिल के मकान अवैध तरीके से बने हुए हैं..

ये पैसे खाकर किनके इशारे पर हुआ? इन मुद्दों पर गम्भीर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए

क्या गोपाल राय इस हत्या की जिम्मेदारी लेंगे? गोपाल राय और अरविंद केजरीवाल कहां छुपे हैं? वो कहाँ भाग गए?

उनकी देखरेख में इस तरह के अवैध निर्माण कार्य होते रहे क्या वो बताएंगे कि गरीब लोग कैसे मरे?

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज जनता कॉलोनी सीलमपुर, कुछ दिन पहले मुस्तफाबाद और बीते कल आजाद मार्केट में घटना हुई। एक आंकड़े के तहत हर साल 25 से 30 जाने कमजोर और पुरानी इमारतों के मलबे में चली जाती हैं।

MCD को लोगों की बिल्कुल चिंता नहीं है। कोई सर्वे तक नहीं होता।
कुछ साल पहले तो MCD के
Dangerous Building Department को विघटित कर दिया गया।
आजकल कमजोर और खतरनाक Building Survey का काम . सड़क Mantainance करने वाले मजदूरों के जिम्मे छोड़ दिया गया।

सरकारी ज़मीन की मालिक एजेंसी चाहे जो भी हो, खतरनाक भवनों का सर्वेक्षण करना, स्थान चिन्हित करना, नोटिस जारी करना और मरम्मत या ध्वस्तीकरण सुनिश्चित करना एमसीडी की जिम्मेदारी होनी चाहिए।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह बहुत दुखद है कि राष्ट्रीय राजधानी में हर साल विशेष रूप से मानसून के दौरान कमजोर इमारतों के गिरने से लोगों की जान जाती है।

यह और भी पीड़ादायक है कि शहर के अधिकारी ऐसे हादसों के लिए एक-दूसरे कार्यालयों पर जिम्मेदारी डालते रहते हैं। इसलिए यह ज़रूरी है कि सरकारी ज़मीन की मालिक एजेंसी चाहे जो भी हो, खतरनाक इमारतों का सर्वेक्षण करना, उन्हें चिन्हित करना, नोटिस जारी करना और आवश्यकतानुसार मरम्मत या ध्वस्तीकरण सुनिश्चित करना एमसीडी की जिम्मेदारी हो।

कपूर ने कहा है कि इस वर्ष शहर में भारी मानसून की संभावना है, इसलिए एमसीडी अधिकारियों को चाहिए कि वे पुराने और जर्जर भवनों का गहन सर्वेक्षण कर उन्हें या तो खाली करवाएं या उनकी मरम्मत करवाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने x पर लिखा

“हमारी लोकसभा के सीलमपुर विधानसभा स्थित वेलकम क्षेत्र के जे जे क्लस्टर में दुखद रूप से एक तीन मंजिल मकान गिर गया है.. NDRF पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा है। अधिकारियों से बात हुई है, 2-3 फीट की अत्यंत संकरी गली होने के कारण थोड़ी प्रॉब्लम हो रही है पर चार लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुचा दिया गया है वो खतरे से बाहर है।
दो दुखद कैजुअल्टी हो गई है।
अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एक दो लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थान बहुत संकरा है इसलिए ऑपरेशन पूरा होने तक लोग गली में जाना avoid करें ऐसी प्रार्थना है। प्रमुख अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं”

आप आदमी पार्टी सीलमपुर विधायक चौधरी जुबैर ने कहा

“बाबरपुर बिल्डिंग हादसे पर राजनीति शुरू आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी जुबेर ने भाजपा सरकार के आप पार्टी सवाल हादसे की 5 घंटे बाद भी सरकार नींद से नहीं जागी।

मुख्यमंत्री तमाम मंत्री विधायक एसी कमरों में बैठे हैं दो लोगों की जान चली गई है यही बीजेपी कि जब विपक्ष में थी और जब इस तरीके का हादसा होता था तो सड़कों पर हाहाकार करते थे।

Related posts

करीब 52 करोड़ खर्च के बावजूद डीटीसी की बसों में सीसीटीवी ऑपरेशनल नहीं हुए परिवहन मंत्री

delhicivicalerts

सख्ती हुई तो स्पा ऐसे कर रहे ऑपरेट। पढ़िए

delhicivicalerts

100 वर्ष पहले 24 अगस्त 1925 को ब्रिटिश शासनकाल में भारतीय मूल के विट्ठल भाई जावेरभाई पटेल केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए: सीएम रेखा गुप्ता

delhicivicalerts

Leave a Comment