DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

बीजेपी ने निकाला था… वापस आप को ज्वाइन करने वाली महिला पार्षदा केजरीवाल को लेकर रोज़ करती हैं ये प्रार्थना

चेयरमैन चुनाव में पार्टी बीजेपी पार्टी लाइन से इतर जाकर आप को वोट करने वाली सुमन टिंकू राजोरा को बीजेपी ने निकाल दिया था अब वो दुबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। खास बात ये है कि सुमन ने खुलासा किया उन्होंने बीजेपी में रहते हुए भी आप को वोट क्यों दिया?

सुमन टिंकू रजोरा कहा कि मुझे महसूस हुआ कि भाजपा में जाकर मैंने बहुत बड़ी गलती की। मैंने एमसीडी के चेयरमैन में अपनी गलती सुधारने की कोशिश की और “आप” प्रत्याशी को वोट देकर चेयरमैन बनवाया। तब जाकर मेरे दिल को ठंडक मिली। भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो गरीबों का साथ बिल्कुल नहीं देती। बीजेपी गरीबों को जड़ से मिटाना चाहती है। भाजपा को अरविंद केजरीवाल से कुछ सीखना चाहिए। अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वह करते हैं। मेरा एक सपना है और रोज प्रार्थना करती हूं कि अरविंद केजरीवाल आने वाले समय में प्रधानमंत्री बनें।

रजोरा कहा कि मैं अपने आम आदमी पार्टी परिवार में वापस आकर बहुत खुश हूं। इस खुशी को बयां नहीं कर सकती। कुछ माह पहले मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई थी, जब मैं ‘‘आप’’ को छोड़कर भाजपा में चली गई। मैं इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हूं। मैंने ऐसी गलती की और फिर भाजपा की सरकार बन गई। मैंने देखा कि भाजपा गरीबों पर अत्याचार कर रही थी। भाजपा ने वादा किया था कि जहां झुग्गी, वहां मकान देंगे, लेकिन बाद में उसने झुग्गीवालों को बेघर कर दिया। उनके सिर से छत छीन ली और उन्हें पूरी तरह अलग-थलग कर दिया।

वार्ड नंबर 50 से निगम पार्षद सुमन टिंकू रजोरा के साथ पति टिंकू रजोरा भाजपा को छोड़कर दोबारा आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हुए।

एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि विपक्ष में रहकर भी आम आदमी पार्टी दिल्ली की गरीब जनता की मजबूत आवाज बनकर खड़ी है। हम भाजपा सरकार पर नजर रखे हुए हैं ताकि वह जनहित के काम करे।

Related posts

Dengue Outbreak: Issue Two Warnings Before Issuing Challan, Chief Minister Rekha Gupta

delhicivicalerts

स्टैंडिंग की मीटिंग से मीडिया को बाहर रखा गया। क्या ये लोकतंत्र की हत्या नहीं है? नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग

delhicivicalerts

पश्चिमी और नजफगढ़ ज़ोन में पार्षद, सांसद और अधिकारी करेंगे ये काम, जल्द ही मिलेगा फंड

delhicivicalerts

Leave a Comment