पुलिस के मुताबिक
सद्भावना पार्क के साथ सिटी वॉल की सीमा पर स्थित एक इमारत ढह गई है। सूत्रों ने बताया कि
घटनास्थल पर मौजूद तीन मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई:
1) ज़ुबैर
2) गुलसागर
3) तौफ़ीक़
उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है।

डीडीएमए सहित नगर निगम के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।
पता चला है कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की जमीन पर इंक्रोचमेंट करके ये इमारत बनाई जा रही थी।

