DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

सीलमपुर में इमारत गिरी, राहत बचाव जारी

बारिश और भूकंप के बीच राजधानी दिल्ली को ट्रैफिक जलधारा से जूझना पड़ ही रहा था की सीलमपुर इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में चार मंजिला इमारत गिर गई। दमकल विभाग में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई है लहजा राहत और बचाव के तहत कुल चार लोगों से मलबे से निकाल दिया गया है आशंका है कि करीब आधा दर्जन दो मलबे में दबे हो सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि यह इलाका झुग्गी क्षेत्र है। मकान अवैध बना था। साथ ही यह Dusib के अंतर्गत आता है।

इमारत गिरने की इत्तिला दमकल विभाग को सुबह 7:05 और 6 मिनट के बीच लगी। जिसका पता
है।
Gali no.5, Janta colony, Idgah road, Seelampur Delhi.

सुबह 11:00 दमकल विभाग के ड्यूटी अफसर राजेंद्र ने बताया कि एक पुरुष और एक महिला को अलग-अलग एजेंसीज और बचावदल की मदद के बाद निकाल कर जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर रहता और बचाव का काम अभी भी चल रहा है।

दमकल विभाग ने कुल सात गाड़ियां मौके पर भेजी। तीन लोगों को मलबे से निकाल कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया राहत और बचाव का काम अभी भी जारी है। आशंका है कि 6 लोग दबे हो सकते हैं।

Related posts

No Ward-Level Funds, Citizens Suffer: Mukesh Goyal Calls Budget Hollow

delhicivicalerts

MCD का जोधपुर वाला आइडिया;प्रापर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स सावधान निजी एजेंसी करेगी वसूली

delhicivicalerts

शाहदरा के बाद अब बाकी ज़ोन की बारी: हर वार्ड में टिपर जोड़ने की तैयारी, फंड की राह देखता निगम

delhicivicalerts

Leave a Comment