DelhiCivicAlerts
Municipal Corporation of Delhi (MCD)

दिल्ली नगर निगम : हड़ताल खत्म होने से बड़ी मुसीबत टली; अब होगा डेंगू पर वार

आंकड़ों के मुताबिक 19 जुलाई 2025 तक दिल्ली में मलेरिया के 112, डेंगू के 261, और चिकनगुनिया के 17 मामले सामने आ चुके हैं| अगर हड़ताल लंबी चलती, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

21 जुलाई 2025 को दिल्ली नगर निगम पर MTS / DBC ओर CFW कर्मचारियों ने अपनी 29 सालों से लंबित मांगों जैसे पक्के होना और तनख्वाह बढ़ाने के लिए हड़ताल की। हलकान अधिकारी और नेताओं ने तुरंत एक्शन लिया। दरअसल दिल्ली को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए निगम के हड़ताली डीबीसी कर्मचारियों की भूमिका बेहद अहम होती है। यूनियन प्रतिनिधियों को कहा गया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा, और संबंधित विभागों से समन्वय कर उचित समाधान निकाला जाएगा।

स्टैंडिंग कमिटी की चेयरमैन सत्या शर्मा ने कहा कि मच्छरजनित और जलजनित रोगों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन द्वारा चल रही डीबीसी (डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स) कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कर दी गई है। यूनियन की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा, और संबंधित विभागों से समन्वय कर उचित समाधान निकाला जाएगा। सत्या ने सभी ज़ोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए अभियानों को और अधिक तेज़ करें तथा फील्ड में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Related posts

Mustafabad Building Collapse: अनधिकृत कॉलोनी में कैसे बन गई 4 मंज़िला इमारत, लापरवाही किसकी डीडीए या एमसीडी?

delhicivicalerts

भलस्वा लैंडफिल हादसा: एक हिस्सा गिरा 2 बच्चे दबे, बाद में निकाला गया

delhicivicalerts

MCD Attaches Property of Delhi Tamil Education Society Sr. Secondary School for Non-Payment of Property Tax.

delhicivicalerts

Leave a Comment