DelhiCivicAlerts
Delhi AlertsDelhi politics

दिल्ली ही नही बल्कि देश की पहली ऐसी योजना ; राजधानी के 50 लाख युवाओं के लिए बड़ी ख़बर

सिने स्टार शाहरूख ख़ान और अक्षय कुमार रूपहले पर्दे पर अदाकारी से लोहा मनवा चुके हैं। दोनों का ताल्लुक दिल्ली से है। युवाओं में हसरत होती है मुंबई जाकर बड़े पर्दे पर छा जाने की लेकिन हर किसी को प्लेटफॉर्म मिल ही जाए ये जरूरी नही। हालांकि, दिल्ली सरकार ने बीड़ा उठाया है ऐसे हर सपने को पंख देने की। ताकि दिल्ली के युवाओं की प्रतिभा निखरे, वे नाम कमाएं और देश की राजधानी दिल्ली का नाम भी ऊंचा करें। जी हां, गायन, नृत्य, कविता, शिल्प कला विजुअल आर्ट, डिजिटल आर्ट और थिएटर जैसी 6 कलाओं में टैलेंट हंट करके राज्य स्तर पर एक मेगा टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन होगा और फाइनल प्रतियोगिता का नाम मुख्यमंत्री से जुड़ा होगा। योजना के लिए इस वित्त वर्ष में 5 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। दिल्ली के स्लम्स, झुग्गी बस्ती, अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लड़के लड़कियों के  टैलेंट की पहचान इस योजना के जरिए हो सकेगी। सब कुछ ठीक रहा तो 1 महीने बाद यानि सितंबर के महीने में योजना आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगी।

‘हौसलों की उड़ान’ योजना का लाभ युवा ऐसे उठाएं

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने “राजधानी के युवाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना लागू की जा रही है, जो दिल्ली के युवाओं को विशेष पहचान तो देगी ही और उनका नाम भी रोशन करेगी। ‘हौसलों की उड़ान’ नाम की यह योजना दिल्ली के युवाओं को उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने, प्रदर्शित करने और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच बनाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि पूरे देश में यह पहली और ऐतिहासिक योजना है जो दिल्ली में लागू की जा रही है।”

दिल्ली सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ‘हौसलों की उड़ान’ को मंजूर कर लिया गया है। इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। योजना की घोषणा दिल्ली विधानसभा सीएम के बजट भाषण में थी।

दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा “दिल्ली के युवाओं में गीत, संगीत, आर्ट, डिजिटल आर्ट, विजुअल आर्ट के बहुत सारे टैलेंट हैं, जिनको मंच नहीं मिल पाता। बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो प्राइवेट चैनलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा की पहचान कर पाते हैं या मुंबई जा पाते हैं। उन्हीं युवाओं के हौसलों को उड़ान देने, प्रतिभा को पहचान देने के लिए “हौसलों की उड़ान” शुरू की गई है।”

वॉर्ड से राज्य स्तर तक ऐसे होगी प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता करीब छह महीने तक पूरी दिल्ली में होगी। उसके बाद फाइनल होगा। प्रतियोगिता को पूरे देश में दिखाकर  विजेताओं को नकद पुरस्कार मिलेगा। प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए देश के जाने-माने कलाकारों को मेंटोर बनाकर सरकार इनके साथ जोड़ेगी, ताकि दिल्ली के ये प्रतिभाशाली युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें।

Related posts

आपके वार्ड में कल से दो बार होगी सफाई, ये है वजह

delhicivicalerts

डीडीए के नए वीसी का चार्ज विजय कुमार सिंह को, जानिए

delhicivicalerts

टोल वसूली में क्रांतिकारी बदलाव: गाड़ियों की नंबर प्लेट स्कैनिंग से स्वत: होगी टोल कटौती, बॉर्डर जाम से राहत

delhicivicalerts

Leave a Comment