DelhiCivicAlerts
BREAKING NEWSDelhi AlertsMunicipal Corporation of Delhi (MCD)

MCDAppLaunch: दिल्ली MCD ला रहा स्मार्ट एप, दफ्तरों के चक्कर होंगे खत्म

दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दिल्ली नगर निगम (MCD) जल्द ही एक नया मोबाइल एप लॉन्च करने जा रहा है, जिससे यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और मोबाइल फ्रेंडली हो जाएगी।

इस एप के जरिए नागरिक अपने मोबाइल से ही नया जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे और पहले से जारी प्रमाणपत्र को डाउनलोड भी कर पाएंगे। MCD के आईटी विभाग ने इस एप को खासतौर पर मोबाइल यूजर्स के लिए डिजाइन किया है ताकि लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत न पड़े।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एप MCD 311 एप से भी लिंक किया जाएगा और अलग से डाउनलोड करने का विकल्प भी रहेगा। एप का निर्माण अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

डिजिटल सुविधा 5 बड़े फायदे

  • अब प्रमाणपत्र बनवाने में एक महीने नहीं, सिर्फ 7 दिन लगेंगे
  • घर बैठे मोबाइल से आवेदन और डाउनलोड की सुविधा
  • अस्पताल में जन्म/मृत्यु पर 21 दिन में स्वतः प्रमाणपत्र जारी
  • नाम जोड़ने या संशोधन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन
  • गैर संस्थागत मामलों में भी आवेदन मोबाइल से संभव

दिल्ली में वर्ष 2024 में 1 लाख से अधिक जन्म और लगभग 1.4 लाख मृत्यु पंजीकरण हुए थे। इनमें से बड़ी संख्या अस्पतालों में हुई घटनाओं की थी, जिनके लिए अब डिस्चार्ज से पहले ही प्रमाणपत्र जारी किया जा रहा है। NDMC ने यह सुविधा RML से शुरू की थी और अब AIIMS, पालिका मेटरनिटी सेंटर, लेडी हार्डिंग और नॉर्थन रेलवे अस्पतालों तक इसका विस्तार हो रहा है।

इस डिजिटल पहल से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि नागरिकों को सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सहूलियत भी मिलेगी।

—ख़बर यहीं तक—

Related posts

कैसे एलजी ने शिला की तरह दिल्ली को बचाया? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताई डिटेल  

delhicivicalerts

दिल्ली में फर्जी वोटर्स का खेल: भाजपा ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

delhicivicalerts

ग्रुप ए और बी की नहीं आई सैलरी, नेता विपक्ष ने की ये मांग

delhicivicalerts

Leave a Comment