दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज वार्ड 92 (पंजाबी बाग) के विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन और प्रदूषण नियंत्रण की जमीनी स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा—“अब दिल्ली को कूड़े और धूल के ढेर से आज़ादी दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है।”
कूड़ा ढलाव चिन्हित, ट्रकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश
शिवाजी एन्क्लेव स्थित एनिमल हॉस्पिटल के पास कूड़े के ढेर देखकर मंत्री ने नाराज़गी जताई और नए कूड़ा ढलाव स्थल चिन्हित कर निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट को प्राथमिकता दी जाए ताकि ट्रक अधिक चक्कर लगा सकें और कूड़ा शीघ्र उठाया जा सके।
शौचालयों का पुनर्निर्माण और अतिक्रमण पर सख्ती
आर ब्लॉक झुग्गियों के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने तीन मंज़िला शौचालय कॉम्प्लेक्स के निर्माण का आदेश दिया, जिसमें महिलाओं के लिए विशेष सुविधा हो। साथ ही बोरवेल बंद करने और पुरानी गाड़ियों को हटाने के निर्देश भी मौके पर ही दिए।

पंजाबी बाग बना प्रदूषण हॉटस्पॉट, कार्ययोजना की मांग
पंजाबी बाग चौक को मंत्री ने “प्रदूषण का हॉटस्पॉट” बताया, जहां धूल, सीमेंट साइट और शमशान घाट से लगातार प्रदूषण फैल रहा है। उन्होंने DC (MCD) को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र के लिए विशेष प्रदूषण नियंत्रण कार्ययोजना तैयार की जाए।
झुग्गियों में मूलभूत सुविधाएं और बाउंड्री वॉल
राजीव गांधी कैंप में अतिक्रमण रोकने के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि झुग्गीवासियों को मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन अतिक्रमण और गंदगी को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

“स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली” का संकल्प
सूद ने कहा, “मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हम दिल्ली को स्वच्छ, प्रदूषण-मुक्त और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह काम सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।” उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे गंदगी वाले स्थानों की तस्वीरें भेजें ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि 15 दिन बाद दोबारा निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
—ख़बर यहीं तक—

